शहर के आउटर में फिर बढ़ने लगा अवैध काॅलोनियों का दायरा
रायपुरPublished: Jan 31, 2023 08:06:11 am
- न लेआउट न बिजली, नाली केवल मुरम रोड बनाकर चल रहा खुला खेल


शहर के आउटर में फिर बढ़ने लगा अवैध काॅलोनियों का दायरा
रायपुर@न लेआउट पास कराने की प्रक्रिया न ही बिजली, नाली की व्यवस्था। केवल मुरम की पतली परत बनाकर लोगों को धड़ल्ले से बेचने का धंधा पहले जैसा ही चल रहा है। नगर निगम क्षेत्र के आउटर में अवैध कॉलोनियों का खेल थम नहीं रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है कि जिनके ऊपर ये रोकने की जिम्मेदारी है, उनके तरफ से निगरानी का कोई सिस्टम नहीं है। जब मामला तूल पकड़ता है तो निगम का अमला मुरम रोड काटने की कार्रवाई में उतरती है, तब तक उस जगह के अधिकांश प्लांट बेचने का कारोबार पूरा हो जाता है।