रायपुर

बढऩे लगा है तापमान, केन्द्र सरकार ने कहा- कोरोना व अन्य बीमारियों के मद्देनजर गर्मी और लू से बचाव के लिए बरतें सावधानियां

पानी पीएं, जितनी बार संभव हो पानी पीएं, भले ही प्यास न लगी हो। सुरक्षात्मक साधनों का उपयोग करें- छाया में रहने का प्रयास करें, धूप का चश्मा और सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

रायपुरApr 23, 2020 / 08:33 pm

Shiv Singh

बढऩे लगा है तापमान, केन्द्र सरकार ने कहा- कोरोना व अन्य बीमारियों के मद्देनजर गर्मी और लू से बचाव के लिए बरतें सावधानियां

रायपुर. गर्मी के इस मौसम में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा इस दौरान लू तथा भीषण गर्मी से बचाव के लिए भारत सरकार गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी सुझाव और सावधानियां जारी किए गए हैं। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहित में लोगों की जानकारी के लिए क्या करें और क्या न करें जारी किए गए है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.