जनचौपाल में फरियाद लेकर पहुंचे युवक ने खाया जहर
बैंक से लोन मिलने में विलंब पर व्यथित था युवक, कलेक्टर ने युवक को तत्काल पहुंचवाया अस्पताल, हालत में सुधार
रायपुर
Published: February 23, 2022 06:07:28 pm
बलौदाबाजार. कोरोना संक्रमण के बाद कई माह बाद फिर से प्रारंभ हुए कलक्टर जन चौपाल में मंगलवार को दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई। जब जन चौपाल में पहुंचे रोहन नामक एक युवक जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे जन चौपाल में हड़कंप मच गया। कलेक्टर समेत अधिकारियों के सामने आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक बैंक लोन मिलने में हो रहे विलंब से बेहद व्यथित था। कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एडीएम को निर्देश दिए हैं तथा कलेक्टर ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनचौपाल के दौरान एक आकस्मिक घटना में रोहन नाम युवक ने कीटनाशक का सेवन कर लिया है, जिससे जन चौपाल में हड़कंप मच गया। उक्त घटना को कलेक्टर डोमन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने घटनाक्रम विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की आवेदक रोहनदास मानिकपुरी पिता बुधेश्वर मानिकपुरी ग्राम गाड़ापाली, तहसील बिलाईगढ़ निवासी है। उक्त आवेदक आते ही बिना चर्चा किए टेबल में अपने आवेदन को रखकर अपने साथ लाए एक छोटी दवा की जैसी बोतल जिसमें कीटनाशक था उसका सेवन कर लिया। जिला के समस्त अधिकारी वहां पर उपस्थित थे। घटना को देखते हुए उन्हें तत्काल जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है वह अब खतरे से बाहर है।
पूछताछ एवं आवेदन से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली गई है जिसमें रोहन दास मानिकपुरी द्वारा वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन फार्म जमा किया गया। टीएफसी बैठक 3 फरवरी 2016 को भारतीय स्टेट बैंक गार्डन चौक बलौदा बाजार में हुआ जिसमें उक्त प्रकरण का अनुमोदन हुआ। उक्त प्रकरण बैंक से रिजेक्ट कर दिया गया। आवेदक द्वारा पुन: परिवार मूलक योजनान्तर्गत 30 अगस्त 2016 को कम्प्यूटर सेंटर हेतु ग्रामीण बैंक सरसीवां को प्रेषित किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने एडीएम राजेंद्र गुप्ता को जांच करने के निर्देश दिए हैं एवं उनका विस्तृत रिपोर्ट 7 दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है।

जनचौपाल में फरियाद लेकर पहुंचे युवक ने खाया जहर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
