थिएटर ने पहुंचाया सिल्वर स्क्रीन तक, मिला लीड रोल
रायपुरPublished: Nov 09, 2022 10:22:00 pm
नवा बिहान में नजर आएगी आकाश सोनी की अदायगी


थिएटर ने पहुंचाया सिल्वर स्क्रीन तक, मिला लीड रोल
ताबीर हुसैन @ रायपुर. मैंने अभिनय की शुरुआत बतौर थिएटिर आर्टिस्ट की थी। वैसे मैं प्रोफेशनल डांसर रहा। अगले साल कथक में विशारद पूरा हो जाएगा। मैंने हिपहॉप में डिप्लोमा किया है और 100 से ’यादा शो किए हैं। छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री में मैंने मनोज सर निर्देशित महुं कुंवारा-तहूं कुंवारी में कदम रखा। अब 11 नवंबर को नवा बिहान आ रही है जिसमें मैं लीड रोल पर हूं। थिएटर के चलते मुझे सिल्वर स्क्रीन में रोल मिला। यह कहना है अभिनता आकाश सोनी का। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने फिल्मी जर्नी शेयर की।