scriptआपके रिश्तों में आ रही है दरार, तो हो सकता है ‘वास्तु दोष’ | There is a rift in your relationship, then there may be 'Vastu Dosh' | Patrika News

आपके रिश्तों में आ रही है दरार, तो हो सकता है ‘वास्तु दोष’

locationरायपुरPublished: Jun 24, 2020 07:37:25 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

यदि आप फर्नीचर का चयन कर रहे हैं तो जातक की कुंडली के लाभदायक ग्रहों के रंगों का चयन करें…

आपके रिश्तों में आ रही है दरार, तो हो सकता है 'वास्तु दोष'

आपके रिश्तों में आ रही है दरार, तो हो सकता है ‘वास्तु दोष’

किसी भी शयन कक्ष के रंगों का चयन उस व्यक्ति के कुंडली के आधार पर करना ही उचित होगा। जिस व्यक्ति की कुंडली में जो भी ग्रह बलशाली है या कुंडली में जो ग्रह योगकारक है या लग्नेश है उस ग्रह से सम्बंधित रंगों को ही शयन कक्ष में लगाना चाहिए। इसके अलावा भी यदि आप टाइल्स का चयन कर रहे हैं तो जातक की कुंडली के लाभदायक ग्रहों के रंगों का चयन करें। इसके अलावा भी यदि आप फर्नीचर का चयन कर रहे हैं तो जातक की कुंडली के लाभदायक ग्रहों के रंगों का चयन करें। यदि आप बिस्तर के लिए चादर का उपयोग कर रहे हैं तो जातक की कुंडली के लाभदायक ग्रहों के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए।

और भी तथ्य

इसके अलावा भी यदि आप शयन कक्ष के लिए पर्दे का चयन कर रहे हैं तो जातक की कुंडली के लाभदायक ग्रहों के रंगों का चयन करें।

इसके अलावा भी यदि आप वाश बेसिन का चयन कर रहे हैं तो जातक की कुंडली के लाभदायक ग्रहों के रंगों का चयन करें।
इसके अलावा भी यदि आप शौचालय के वाल टाइल्स का चयन कर रहे हैं तो जातक की कुंडली के लाभदायक ग्रहों के रंगों का चयन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो