scriptThere was a stir due to the increase in dengue cases, here the fogging | डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट | Patrika News

डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट

locationरायपुरPublished: Aug 26, 2023 01:14:15 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

Dengue Cases In Chhattisgarh : राजधानी के पुरानी बस्ती में डेंगू के तीन मरीज निकलने से निगम प्रशासन में हड़कंप है।

डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट
डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट
रायपुर. राजधानी के पुरानी बस्ती में डेंगू के तीन मरीज निकलने से निगम प्रशासन में हड़कंप है। क्योंकि शहर के अनेक हिस्सों में मच्छरों के डंक से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

हैरानी ये कि फॉगिंग सिस्टम पर मच्छरों का झुंड हावी है। क्योंकि कहीं भी एंटी लार्वा ट्रीटमेंट का असर नहीं दिख रहा है। सूत्रों के मुताबिक हर जोन में फॉगिंग मशीनें खराब हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.