CG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल
- राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, पोजिविटी दर 10.78 प्रतिशत हुई
रायपुर
Published: January 21, 2022 08:58:59 pm
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरेाना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और मौतें भी हो रही हैं। राज्य में अब कोरोना से होने वाली मौतों का ऑडिट होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना पीडि़तों की मौत की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है। कोरोना से गुरुवार को राज्य में 15 लोगों की मौत होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव को प्रत्येक मौत की आडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने को कहा है। संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्यगत स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटलाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की सतत जानकारी लेने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना से मौत के मामले में अचानक वृद्धि को देखते हुए सभी कलेक्टरों को इस मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा होम आइसोलेशन वाले मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी के लिए विशेष टीम लगाए जाने निर्देश दिए गए हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 5649 मरीज सामने आए। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31736 हो गई है। पोजिविटी दर 10.78 प्रतिशत है। बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार चिंतित है।

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल,CG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल

- कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच में तेजी, बीते सप्ताह 3.45 लाख सैंपलों की जांच
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते सप्ताह 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच तीन लाख 44 हजार 870 सैंपलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए विभाग को प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में सैंपलों की जांच के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों में रोजाना जांच की संख्या बढ़ाई गई है। प्रदेशभर में अभी रोज औसत 49 हजार 267 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि पिछले महीने दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के बीच यह औसत 20 हजार 256 थी। दिसम्बर की तुलना में अभी रोज करीब ढाई गुना ज्यादा सैंपलों की जांच हो रही है। प्रदेशभर में बीते सप्ताह 14 जनवरी को 60 हजार 257, 15 जनवरी को 56 हजार 717, 16 जनवरी को 32 हजार 563, 17 जनवरी को 38 हजार 064, 18 जनवरी को 50 हजार 258, 19 जनवरी को 54 हजार 600 और 20 जनवरी को 52 हजार 411 सैंपलों की जांच की गई है।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
