scriptCG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल | There will be an audit of deaths due to corona in Chhattisgarh | Patrika News

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल

locationरायपुरPublished: Jan 21, 2022 08:58:59 pm

Submitted by:

ashutosh kumar

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा, पोजिविटी दर 10.78 प्रतिशत हुई

,

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल,CG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरेाना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और मौतें भी हो रही हैं। राज्य में अब कोरोना से होने वाली मौतों का ऑडिट होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना पीडि़तों की मौत की संख्या में वृद्धि पर चिंता जताई है। कोरोना से गुरुवार को राज्य में 15 लोगों की मौत होने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य सचिव को प्रत्येक मौत की आडिट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम और संक्रमितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने को कहा है। संक्रमित मरीजों की स्वास्थ्यगत स्थिति को देखते हुए हॉस्पिटलाइज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की सतत जानकारी लेने की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कोरोना से मौत के मामले में अचानक वृद्धि को देखते हुए सभी कलेक्टरों को इस मामले में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टरों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने तथा होम आइसोलेशन वाले मरीजों की स्वास्थ्य की स्थिति पर निगरानी के लिए विशेष टीम लगाए जाने निर्देश दिए गए हैं। राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 5649 मरीज सामने आए। वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 31736 हो गई है। पोजिविटी दर 10.78 प्रतिशत है। बढ़ते संक्रमण को लेकर सरकार चिंतित है।
CG NEWS: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट होगा: भूपेश बघेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो