रायपुरPublished: Sep 14, 2021 10:53:32 am
Karunakant Chaubey
इस बार रेल यात्रियो की सुविधाओं का हवाला देते हुए ट्रेन नंबर 02812-02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन और ट्रेन नंबर 02817-02818 सांतरागाछी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व 02594-02593 हावड़ा-सांईनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है ।
रायपुर. रेलवे एक बार फिर ट्रेनें सामान्य रूप से चलाने के बजाय जिन ट्रेनों के परिचालन की तारीखें पहले से तय थी, उसे आगे बढ़ा रहा है। जो आगामी आदेश तक स्पेशल के रूप में ही चलती रहेंगी। इस बार रेल यात्रियो की सुविधाओं का हवाला देते हुए ट्रेन नंबर 02812-02811 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन और ट्रेन नंबर 02817-02818 सांतरागाछी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व 02594-02593 हावड़ा-सांईनगर शिर्डी-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है । अभी तक ये ट्रेनें इस महीने के आखिरी तक चलने वाली थी, जिसे दिसंबर व जनवरी तक किया गया है।