scriptएटीएम में लगे CCTV से बचने चोर अपना रहे नया तरीका, फूटेज से बचने कैमरे में लगा रहे कैमिकल | Thief uses chemical to escape ATM CCTV camera in Raipur | Patrika News

एटीएम में लगे CCTV से बचने चोर अपना रहे नया तरीका, फूटेज से बचने कैमरे में लगा रहे कैमिकल

locationरायपुरPublished: Nov 29, 2018 01:54:35 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

चोर-लुटेरे आए दिन एटीएम ठगी करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं

CGNews

एटीएम में लगे CCTV से बचने चोर अपना रहे नया तरीका, फूटेज से बचने कैमरे में लगा रहे कैमिकल

रायपुर. चोर-लुटेरे आए दिन एटीएम ठगी करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। कुछ दिन पहले एटीएम से ठगी का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें चोर ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में केमिकल लगाकर चोरी की कोशिश की । इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह मामला खमतरई इलाके का है जहां आरोपी ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में तरल पदार्थ लगाकर चोरी करने की कोशिश की ।

खमतराई इलाके के एक एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में केमिकल लगाकर चोरी की कोशिश की गई। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे में कुछ तरल पदार्थ लगा दिया जिससे उसका फुटेज स्पष्ट नहीं दिखा। उसके बाद चोर ने एटीएम बूथ से राशि निकालने की कोशिश की ।
बैंक के अधिकरियों ने सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आरोप दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने केवल चोरी की कोशिश की है और किसी तरह की तोडफ़ोड़ नहीं की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो