scriptThird wave of Corona threat continues in CG, 300 cases found daily | खतरा बरकरार: एमपी, यूपी समेत 7 राज्यों में जितने मरीज मिले, उतने अकेले छत्तीसगढ़ में | Patrika News

खतरा बरकरार: एमपी, यूपी समेत 7 राज्यों में जितने मरीज मिले, उतने अकेले छत्तीसगढ़ में

locationरायपुरPublished: Jul 17, 2021 11:26:20 am

Submitted by:

Ashish Gupta

Coronavirus Chhattisgarh Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत पर बनी हुई है। मगर, छत्तीसगढ़ में आज भी औसतन हर रोज 300 मरीज मिल ही रहे हैं।

coronavirus_in_india2.jpg
खतरा बरकरार: एमपी, यूपी समेत 7 राज्यों में जितने मरीज मिले, उतने अकेले छत्तीसगढ़ में
रायपुर. Coronavirus Chhattisgarh Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 0.8 प्रतिशत पर बनी हुई है। मगर, छत्तीसगढ़ में आज भी औसतन हर रोज 300 मरीज मिल ही रहे हैं। 15 जुलाई के आंकड़े के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में कुल 321 लोगों में संक्रमण की पहचान हुई, मगर इसी दिन छत्तीसगढ़ में 333 मरीज संक्रमित पाए गए। बीते कुछ दिनों से यही स्थिति बनी हुई है। स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में खतरा बरकरार है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.