इस एक घटना ने रियाज को बना दिया एक्टर
रायपुरPublished: Sep 22, 2022 11:24:26 pm
‘दुल्हन पिया की’ में मिला लीड रोल, निभाया दृष्टिहीन का किरदार


जिम में एक फाइट मास्टर ने रियाज की बॉडी देखकर इंडस्ट्री ज्वाइन करने कहा था।
ताबीर हुसैन @ रायपुर. एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई लिंक नहीं था, और मैंने कभी सोचा भी नहीं था की मैं एक्टर बनूं। छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री के फाइट मास्टर संजू यादव ने मुझे जिम में देखा तो कहा, तुम्हारी बॉडी अच्छी है फिल्म करोगे? मंैने साफ मना कर दिया, क्योंकि मैं इंटरेस्टेड नहीं था। फिर भी वे मुझे बार-बार बोलते रहे कि हमारे साथ फाइट में चलो। अब मैं उन्हें देखकर भाग जाता था कि मिलेंगे तो फिर फिल्म की बात करेंगे। लेकिन कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं चलती। मेरे डेस्टिनेशन में एक्टिंग थी सो मैं आ गया। यह कहा सिने 36 के अभिनेता रियाज खान ने। वे ‘दुल्हन पिया की’ में लीड रोल में नजर आए। साथ ही दृष्टिहीन का चैलेंजिग रोल भी किया है।