scriptछत्तीसगढ़ के गांवों में पहुंची ये अमीरों वाली बीमारी, लाखों लोग पीड़ित | This rich disease reaches the villages of Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ के गांवों में पहुंची ये अमीरों वाली बीमारी, लाखों लोग पीड़ित

locationरायपुरPublished: Feb 17, 2020 01:36:50 am

Submitted by:

Dhal Singh

छत्तीसगढ़ के गांवों में मधुमेह अमीर लोगों की दहलीज लांघकर अब गांवों और गरीब की चौखट पर भी दस्तक दे चुका हैं। बिना कोई लक्षण दिखाए शरीर में अंदर ही अंदर फैलने वाले इस रोग से छत्तीसगढ़ के दो लाख से अधिक ग्रामीण पीड़ित हैं। ये खुलासा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत गांवों और वनांचलों के लोगों की स्वास्थ्य जांच में उजागर हुआ है।

छत्तीसगढ़ के गांवों में पहुंची ये अमीरों वाली बीमारी, लाखों लोग पीड़ित

छत्तीसगढ़ के गांवों में पहुंची ये अमीरों वाली बीमारी, लाखों लोग पीड़ित

रायपुर. प्रदेश के वनांचलों और ग्रामीण इलाकों के हाट-बाजारों में स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने अब तक 103678 लोगों का इलाज किया है। हाट-बाजारों की क्लिनिक में पहुंचे 905473 मरीजों को जांच व उपचार के बाद नि:शुल्क दवाइयां दी गई हैं। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1851 हाट-बाजारों में क्लिनिक लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा योजना शुरू होने के बाद से कुल 17150 हाट-बाजार क्लिनिक लग चुके हैं। हाट-बाजार क्लिनिक में जरूरतमंदों को नि:शुल्क उपचार, चिकित्सीय परामर्श और दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ ही मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा मलेरिया, एचआईवी, मधुमेह, एनिमिया, टीबी, कुष्ठ रोग, उ’च रक्तचाप और नेत्र विकारों की जांच की जाती है। इन क्लिनिकों में शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जाता है। अप्रैल-2019 से वनांचलों में और 2 अक्टूबर 2019 से ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत अब तक 90 464 लोगों की मलेरिया जांच की गई है। पॉजिटिव पाए गए तीन हजार 821 मरीजों का उपचार भी इन क्लिनिकों में किया गया है।
2 लाख से अधिक मधुमेह रोगी मिले
योजना के अंतर्गत 4025011 लोगों के उ’च रक्तचाप, 299011 लोगों की मधुमेह, 84201 लोगों की रक्त-अल्पता (एनिमिया) और 23584 लोगों के नेत्र विकारों की जांच की गई है। हाट-बाजार क्लिनिकों में 3619 लोगों की टीबी (क्षय रोग), 2869 लोगों की कुष्ठ और 3016 लोगों की एचआईवी जांच भी की गई है। इस दौरान 21176 गर्भवती महिलाओं की जांच और 3720 शिशुओं को टीके लगाए गए हैं। हाट-बाजार क्लिनिकों में 16357 डायरिया पीडि़तों का इलाज किया गया है।
1851 हाट बाजार शुरू
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना 10 फरवरी-2020 तक प्रदेश के 1851 हाट-बाजारों में शुरू की जा चुकी है। इन क्लिनिकों के माध्यम से अब तक धमतरी जिले में 414908, बालोद में 100984, राजनांदगांव में 78 579, गरियाबंद में 38894, बिलासपुर में &6841, दंतेवाड़ा में 20753, जशपुर में 27795, कांकेर में 23597, महासमुंद में 22818, रायगढ़ में 22571, बलरामपुर-रामानुजगंज में 20559, कोरिया में 20412, दुर्ग में 19&11 और कोंडागांव में 17658 लोगों का इलाज किया गया है।
मोबाइल मेडिकल यूनिट भी पहुंची
मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कबीरधाम जिले में 17577, सरगुजा में 15768, बीजापुर में 15105, सूरजपुर में 14589, बस्तर में 12706, कोरबा में 12554, सुकमा में 11522, बेमेतरा में 10069, रायपुर में 5697, मुंगेली में 4415, जांजगीर-चांपा में 4266, बलौदाबाजार-भाटापारा में 2814 तथा नारायणपुर जिले में 916 लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो