रायपुर. थॉमस कप विजेता भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बैडमिंटन किट गिफ्ट किया है। उपहार में भेजे गए बैडमिंटन किट में भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षरयुक्त बैग और बैडमिंटन रैकेट शामिल हैं। भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें यह उपहार भेंट किया। मुख्यमंत्री ने उपहार को सहर्ष स्वीकार करते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रचा है।
1) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजे गए बैडमिंटन किट पर थॉमस कप विजेता भारतीय टीम के 10 खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एच.एस. प्रणॉय, चिराग शेट्टी, सात्विक साईराज, प्रियांशु रजावत, धु्रव कपिला, कृष्णा प्रसाद, विष्णु वर्धन और एम.आर. अर्जुन सहित सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी गोपीचंद के हस्ताक्षर भी हैं। बता दें कि भारत ने 73 वर्ष में पहली बार बैडमिंटन की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थॉमस कप जीता है।
2) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान खेल संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा सहित छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संजय भंसाली, छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में हीरल चौहान, तनु चंद्रा और रौनक चौहान, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नीता डूमरे, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सबा अंजुम, वेटलिफ्टर रूस्तम सारंग भी उपस्थित थे।
3)