सुधरे बदमाश की मुखबिरी से पकड़े गए मंदिर की दानपेटी चोरी करने वाले
खमतराई इलाके का मामला, दो अपचारी सहित चार पकड़े गए

रायपुर. खमतराई इलाके में मंदिर की दानपेटी चुराने वालों को पुलिस ने धरदबोचा। चोरी करने में दो अपचारी सहित चार लोग शामिल थे। आरोपियों को पकडऩे में एक पुराने बदमाश की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों सन्यासीपारा स्थित शोलापुरी माता मंदिर के बाहर व भीतर लगे दानपेटी को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। इलाके के एक निगरानी बदमाश ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कोमल निषाद व डी राहुल राव और दो अपचारी बालकों को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने खुलासा किया कि दानपेटी से रकम निकालने के बाद उसे दलदल में फेंक दिया था। पुलिस टीम ने वहां से दानपेटी बाहर निकलवाया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अपचारी बालकों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
निगरानी बदमाश ने की मदद
इलाके का एक निगरानी बदमाश पुलिस की मदद कर रहा है। अपराध छोड़कर अपराधियों को पकडऩे पुलिस को सूचना दे रहा है। पुलिस को तीन मामलों के आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज