रायपुरPublished: Mar 21, 2022 09:17:59 pm
Kamal Prakash Shukla
रायपुर. पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता के एक आदेश पर छत्तीसगढ़ के ठेकेदार भड़क गए हैं।
20 लाख से अधिक और 2 करोड़ के बीच निर्माण करने वाले छोटे ठेकेदारों के लिए इंजीनियरों की नियुक्ति करना अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं डिप्लोमा इंजीनियर को 15 हजार हर महीना और बीई इंजीनियर को 25 हजार हर महीना वेतन देने का आदेश जारी किया है। इस तरह के आदेश पर सवाल उठाते हुए कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध करते हुए कहा है कि प्रोत्साहित करने के बजाय विभाग के अधिकारी उन पर शिकंजा कसने का तरीका अपना रहे हैं। निर्माण कार्यों को लेकर विभाग के इंजीनियरों की जवाबदेही अधिक तय करने के बजाय छोटे ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है, जिसका असर निर्माण कार्यों पर पड़ेगा।