scriptपत्नी को सामाजिक बैठक में दे दिया तीन तलाक…. फिर कर ली दूसरी शादी, महिला थाने में जुर्म दर्ज | Three divorces given to wife in social meeting | Patrika News

पत्नी को सामाजिक बैठक में दे दिया तीन तलाक…. फिर कर ली दूसरी शादी, महिला थाने में जुर्म दर्ज

locationरायपुरPublished: Feb 14, 2020 07:29:12 pm

Submitted by:

ramdayal sao

महिला के हैं दो बच्चे, वर्ष 2014 में हुई थी शादी
 

पत्नी को सामाजिक बैठक में दे दिया तीन तलाक.... फिर कर ली दूसरी शादी, महिला थाने में जुर्म दर्ज

पत्नी को सामाजिक बैठक में दे दिया तीन तलाक…. फिर कर ली दूसरी शादी, महिला थाने में जुर्म दर्ज

raipur/अंबिकापुर. समाज के लोगों की उपस्थिति में अपनी पत्नी को तीन तलाक देते हुए घर से पति ने बाहर निकाल दिया। पत्नी को बाहर निकालने के बाद उसने दूसरा निकाह भी कर लिया। इसकी जानकारी लगने के बाद पत्नी ने महिला थाने में पहुंचकर रामानुजगंज के सारंगपुर निवासी इबरेशाद अंसारी के खिलाफ नए कानून के तहत जुर्म दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के ग्राम सारंगपुर निवासी 25 वर्षीय इबरेशाद अंसारी का निकाह वर्ष 2014 में लुण्ड्रा बकना कला निवासी रविना खातून के साथ हुआ था। 25 अक्टूबर 2019 को सामाजिक बैठक में बिना किसी कारण के इबरेशाद अंसारी ने पत्नी रविना खातुन को तीन तलाक दे दिया। तलाक देने के बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया। रविना खातून अपने दोनों बच्चों को लेकर लुण्ड्रा अपने घर आ गई। इसी बीच इबरेशाद अंसारी ने दूसरा निकाह भी कर लिया। इसकी जानकारी लगने के बाद रविना खातुन ने महिला थाने में पहुंचकर इबेरशाद के खिलाफ जुर्म दर्ज कराया। पुलिस ने मामले मे जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।

नए कानून का ग्रामीण क्षेत्र में नहीं दिख रहा असर

तीन तलाक के खिलाफ केंद्र सरकार ने जरूर कानून बनाते हुए अपराध बताया है। इस कानून का ग्रामीण क्षेत्रों में असर नहीं दिख रहा है। आए दिन किसी न किसी कारण से महिलाओं को तीन तलाक देकर छोड़ा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो