एक माह गर्म पानी पीकर तीन ने रखा व्रत, अब 1008 लोग करेंगे 8 दिन तक तपस्या
रायपुरPublished: Aug 02, 2023 11:52:12 am
Chhattisgarh News: इस सावन रायपुर में तपस्याओं की झड़ी लग गई है। टैगोर नगर के श्री लालगंगा पटवा भवन में तीन ऐसे तपस्वियों का सम्मान किया गया।


एक माह गर्म पानी पीकर तीन ने रखा व्रत
Raipur News: रायपुर। इस सावन रायपुर में तपस्याओं की झड़ी लग गई है। टैगोर नगर के श्री लालगंगा पटवा भवन में तीन ऐसे तपस्वियों का सम्मान किया गया। जिन्होंने लगातार एक महीने तक उपवास रखा। वह भी केवल गर्म पानी पीकर। इनके सम्मान में मंगलवार को गुणानुवाद सभा रखी गई थी।