scriptरायपुर: तीन पूर्व महापौर ने बोट पर बैठकर देखी बूढ़ा तालाब की सफाई | Three former mayors saw the cleaning of old pond sitting on the boat | Patrika News

रायपुर: तीन पूर्व महापौर ने बोट पर बैठकर देखी बूढ़ा तालाब की सफाई

locationरायपुरPublished: May 25, 2020 07:34:04 pm

Submitted by:

Devendra sahu

11 मई से चल रहा ऎतिहासिक बूढ़ातालाब को जलकुंभी मुक्त करने अभियान

रायपुर: तीन पूर्व महापौर ने बोट पर बैठकर देखी बूढ़ा तालाब की सफाई

रायपुर: तीन पूर्व महापौर ने बोट पर बैठकर देखी बूढ़ा तालाब की सफाई

रायपुर . ऎतिहासिक बूढ़ातालाब की सफाई अभियान का रविवार को नगर निगम के प्रथम महापौर स्वरूपचंद जैन सहित दो पूर्व महापौर किरणमयी नायक और प्रमोद दुबे ने बोट में बैठकर निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, विधायक विकास उपाध्याय, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावर सहित अन्य भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान महापौर ढेबर ने प्रथम महापौर जैन को बताया कि 14वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) को जलकुंभी मुक्त करने का अभियान गत 11 मई से चल रहा है। 25 मई को इसका अंतिम दिन है। कल तक का ही काम बचा है। इसके बाद इस एेतिहासिक तालाब को शहर ही नहीं, प्रदेश के सबसे खूबसूरत तालाब बनाने के लिए सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पूर्व महापौरों ने वर्तमान महापौर एजाज ढेबर की पहल की जमकर सराहना की। साथ अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर सुझाव भी दिए, ताकि आने वाले समय में तालाब पूर्व की तरह जलकुंभी से न पट जाए। उल्लेखनीय है कि अब तक बूढ़ातालाब के भीतर से नगर निगम के विशेष सफ ाई अभियान के तहत 1000 से भी अधिक डम्पर जलकुम्भी व गाद बाहर निकाली जा चुकी है।
नया तालाब में विधायक व महापौर का श्रमदान
महापौर एजाज ढेबर ने विधायक द्वारा कराए जा रहे नया तालाब (खंती) में सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, एमआईसी सदस्य रितेश त्रिपाठी, पार्षद मन्नू यादव सहित अन्य लोगों ने श्रमदान किया। विधायक उपाध्याय ने बताया कि इससे पूर्व रायपुर पश्चिम के रामनगर में स्थित शीतला तालाब के साफ.- सफाई का कार्य भी करवा चुके हैं। साथ ही विधानसभा के डंगनिया तालाब, कुकरी तालाब, रायपुरा तालाब, कारी तालाब, हीरापुर तालाब, नया तालाब गुढिय़ारी व अन्य तालाबों की भी साफ. सफ ाई व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो