उपसमिति के अध्यक्ष रवींद्र चौबे ने कहा कि सरकार के सकारात्मक रुख के हवाला देकर किसान नेताओं से आंदोलन स्थगित करने की अपील की है। जिस पर किसान नेताओं ने भी आंदोलन खत्म करने को लेकर सकारात्मक संकेत दिए। आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं ने मंत्रि मंडल की उपसमिति में शामिल कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन मंत्री मो. अकबर और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से कहा कि आंदोलन में शामिल किसानों से चर्चा कर जल्द फैसला लिया जाएगा।
सभी मांगें पूरी तभी आंदोलन होगा खत्म
बैठक के किसान नेता एवं नई राजधानी प्रभावित किसान समिति के अध्यक्ष रुपन चंद्राकर का कहना है कि मंत्रियों की उपसमिति के समक्ष सभी मांगों को लेकर विस्तार से बात हुई। इसमें सरकार ने दो मांगें प्रभावितों को ग्रीन कार्ड वितरण और वार्षिक राशि बिना कटौती के देने पर सहमति दीं। इसके अलावा अधिकांश मांगों पर असहमति व्यक्ति की है। भू-क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध हटाने पर लीगल एडवाइजर लेने की बात मंत्रियों ने कही। इसके बाद ही अपना रुख साफ करेंगे। कुल मिलाकर मुख्य मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए आंदोलन खत्म नहीं होगा। जरूरत पडऩे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बैठक के किसान नेता एवं नई राजधानी प्रभावित किसान समिति के अध्यक्ष रुपन चंद्राकर का कहना है कि मंत्रियों की उपसमिति के समक्ष सभी मांगों को लेकर विस्तार से बात हुई। इसमें सरकार ने दो मांगें प्रभावितों को ग्रीन कार्ड वितरण और वार्षिक राशि बिना कटौती के देने पर सहमति दीं। इसके अलावा अधिकांश मांगों पर असहमति व्यक्ति की है। भू-क्रय-विक्रय पर लगे प्रतिबंध हटाने पर लीगल एडवाइजर लेने की बात मंत्रियों ने कही। इसके बाद ही अपना रुख साफ करेंगे। कुल मिलाकर मुख्य मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है। इसलिए आंदोलन खत्म नहीं होगा। जरूरत पडऩे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।