scriptकोरोना से जीत कर घर लौटे तीन लोगों के साहस, आशा और खुशी से भरी कहानियां | Three people returned home after winning from Corona | Patrika News
रायपुर

कोरोना से जीत कर घर लौटे तीन लोगों के साहस, आशा और खुशी से भरी कहानियां

मां के जन्मदिन पर मिला बेटे के नेगेटिव होने का तोहफा, अस्पताल से घर पहुंचने पर पिता की भी आंखे हुई नम

रायपुरApr 06, 2020 / 06:31 pm

Devendra sahu

कोरोना से जीत कर घर लौटे तीन लोगों के साहस, आशा और खुशी से भरी कहानियां

कोरोना से जीत कर घर लौटे तीन लोगों के साहस, आशा और खुशी से भरी कहानियां

रायपुर. एक मां को जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफ क्या हो सकता है कि उसका बेटा कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौट आए। देवेन्द्रनगर निवासी 22 वर्षीय युवक जब घर लौटा तो उसके माता-पिता की आंखे खुशी से नम हो गई। उन्होंने बेटे को तो गले नहीं लगाया लेकिन काफी देर तक उसे दूर से ही निहारते रहे। एम्स से पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर युवक घर लौटा तो उसकी मां रास्ता देख रही थी। युवक की मां का रविवार को जन्मदिन था। केक आकर घर में रखा हुआ था लेकिन वह अपने बेटे का इंतजार कर रही थीं। बेटा जब पहुंचा तो दोपहर में केक काटा गया। लंदन से लौटे युवक ने कहा कि मेरे पूरे परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में साथ देते हुए मेरा मनोबल बनाए रखा। एम्स से स्वस्थ होकर होम क्वारंटाइन में घर लौटने के बाद पत्रिका से बातचीत में युवक ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं। जैसा डॉक्टर बताएं वैसा करना चाहिए। कोरोना से बचना है तो सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। युवक ने बताया कि लंदन में वह पढ़ाई करता है। वहां से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग कराई थी। शुरुआत में ही उसे बुखार था और वह स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में था। युवक ने बताया कि उसे इस बात की खुशी है कि बीमारी जल्द ही पता चल गई। एम्स में एक अन्य के भर्ती होने से कभी बोरियत नहीं हुई। समय-समय पर डॉक्टर व कर्मचारी आकर हालचाल पूछते रहते थे। युवक ने कहा कि मैं लोगों से यही कहूंगा कि वे कोरोना वायरस से डरे नहीं अपितु सरकार के आदेशों का पालन करें।

पिता ने बढ़ाया मनोबल, पड़ोसियों ने भी दिया साथ और हो गई स्वस्थ
ओसीएम चौक निवासी 27 वर्षीय युवती ने स्वस्थ होकर होम क्वारंटाइन में घर लौटने के बाद कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर वापस घर आ गई हूं। हालांकि मुझे अभी 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। पिता के साथ मेरे पूरे परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में साथ देते हुए हर वक्त मेरा मनोबल बढ़ाया। पड़ोसियों ने भी पूरा साथ दिया। कभी भी उन्होंने ऐसा व्यवहार नहीं किया जिससे मेरा दिल दुखे। लंदन में मास्टर डिग्री की पढ़ाई वाली युवती ने कहा कि मैं शासन-प्रशासन और एम्स के डॉक्टर व कर्मचारियों को धन्यवाद देती हूं। युवती ने बताया कि एम्स के डॉक्टर समय-समय पर आकर जांच करते थे और हालचाल पूछते थे। कर्मचारी भी समय से दवाएं देते थे। एम्स में काफ ी अच्छी जांच व सुविधाएं है। एम्स के डॉक्टरों ने बीमारी के साथ-साथ दिमागी परेशानी को काफी हद तक ठीक किया है। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। यदि डॉक्टरों के बताए के अनुसार रहा जाए और नियमों का पालन किया जाए तो बीमारी को ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। लोगों को भी लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना चाहिए। मेरा यही कहना है कि लॉकडाउन का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा समय घर में ही रहा जाए। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।


नहीं भूल सकती डॉक्टरों की सेवा घर पर रहें, इसी में सब की भलाई
डीडीनगर निवासी 28 वर्षीय युवती स्वस्थ होकर होम क्वारंटाइन में घर लौटने के बाद कहा कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर के निर्देशानुसार रहने पर विजय पाई जा सकती है। माता-पिता और मेरे पूरे परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में साथ देते हुए मेरा मनोबल बढ़ाया। लंदन में लॉ की पढ़ाई करने वाली युवती ने कहा कि एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने से पहले डर लगता था लेकिन डॉक्टर व स्टॉफ की सेवा को देखते हुए विश्वास हो गया था कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगी। एम्स में पहली ही जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी लेकिन डॉक्टर ऐहतिहातन रखे हुए थे। मैं शासन- प्रशासन और एम्स के डॉक्टर व कर्मचारियों को धन्यवाद देती हूं। युवती ने बताया कि एम्स के डॉक्टर समय-समय पर आकर जांच करते थे और हालचाल पूछते थे। कर्मचारी भी समय से दवाएं देते थे। यदि डॉक्टरों के बताए अनुसार रहा जाए और नियमों का पालन करें तो कोई भी कोरोना वायरस पर विजय पा सकता है। लोगों को समझना होगा कि कोरोना का लक्षण दिखते ही स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। छिपाने से खुद का ही नुकसान होगा। मेरा यही कहना है कि राज्य सरकार का साथ देते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और घर पर रहकर
सुरक्षित रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो