scriptछत्तीसगढ़ में एडीजी स्तर पर बड़ा फेरबदल, देखिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग | Three Senior IPS and ADG transferred in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में एडीजी स्तर पर बड़ा फेरबदल, देखिए किसकी कहां हुई पोस्टिंग

locationरायपुरPublished: Jun 10, 2020 02:05:04 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) महकमे में सीनियर लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने 1994 बैच के एडीजीपी स्तर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नया कार्यभार सौंपा है।

IPS officers promotion

छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात, गृह विभाग ने जारी की लिस्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) महकमे में सीनियर लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने 1994 बैच के एडीजीपी स्तर के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को नया कार्यभार सौंपा है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक हिमांशु गुप्ता को एडीजीपी – प्रशासन व चयन की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि हाल ही में राज्य शासन ने उनसे खुफिया चीफ की जिम्मेदारी वापस ले ली थी। वहीं एसआरपी कल्लूरी को एडीजी ट्रेनिंग बनाए गए हैं। एडीजीपी जीपी सिंह को डायरेक्टर राज्य पुलिस अकादमी छत्तीसगढ़ बनाया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है।
इससे पहले करीब 10 दिन पहले राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण, एंटीकरप्शन, एफएसएल और संचालक लोक अभियोजन के पद से गुरुजिंदर पाल सिंह (जीपी सिंह) को हटा दिया था।
इसमें भारतीय पुलिस सेवा (1994) बैच के जीपी सिंह को दिए गए सारे प्रभार वापस लेते हुए पुलिस मुख्यालय में बिना विभाग का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उनके स्थान पर भारतीय पुलिस सेवा (2005) बैच के रायपुर एसएसपी शेख आरिफ हुसैन को ईओडब्ल्यू और एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो