scriptThree year old innocent girl died due to drowning in the pond | तीन साल की मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों में शोक की लहर | Patrika News

तीन साल की मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों में शोक की लहर

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2022 04:10:07 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

बच्ची की धड़कन चल रही थी लेकिन काफी मात्रा में पानी अंदर जा चुका था परिजन बच्ची को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची वार्ड के ही सूर्यकांत निर्मलकर की चार बच्चों में दूसरे नंबर की बच्ची है. घटना के बाद परिजनों और मुहल्लें में शोक की लहर हैं.

photo_2022-11-22_15-36-41.jpg

जांजगीर. कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती में एक तीन वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना आज दोपहर डेढ़ बजे के बीच की बतायी जा रही है. इधर, पुलिस कार्रवाई के बाद बच्ची का पीएम की तैयारी हो रही हैं.

यह भी पढ़ें : बाघिन के चार नए शावकों देखने के लिए उमड़ी भीड़, कानन पेंडारी जूलॉजिकल के ओपन केज में छोड़े गए

जानकारी के अनुसार, शहर के वार्ड नंबर 11 स्थित घोड़तल्ला तालाब में आज दोपहर डेढ़ बच्चे तीन वर्षीय मिल्की नाम की बच्ची डूब गई. जानकारी मिलते ही परिजनों ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाला. इस दौरान बच्ची की धड़कन चल रही थी लेकिन काफी मात्रा में पानी अंदर जा चुका था परिजन बच्ची को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. बच्ची वार्ड के ही सूर्यकांत निर्मलकर की चार बच्चों में दूसरे नंबर की बच्ची है. घटना के बाद परिजनों और मुहल्लें में शोक की लहर हैं.

यह भी पढ़ें : बिलासपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जैसे-तैसे मजदूरों को निकाला गया बाहर

खेलते वक्त हुआ हादसा
परिजनों के मुताबिक बच्ची आस-पास के बच्चों के साथ घर के बाहर स्थित तालाब किनारे खेल रही थी तभी बच्ची फिसलकर तालाब में गिर गई. जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार के व्यक्ति ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन काफी मात्रा में पानी अंदर चले जाने के कारण बच्ची को बचा नहीं पाए.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.