तीजा पर्व संपन्न: व्रती सुहागिनों ने त्रिवेणी संगम में किया फुलेरा का विसर्जन
रायपुरPublished: Sep 20, 2023 03:47:51 pm
नगर के कई घरों में व्रती महिलाओं ने भगवान शिवजी, पार्वती माता व गणेशजी की मिट्टी की बिना रंगरोगन की प्रतिमा विराजित कर पूरी रात उसकी पूजा अर्चना की. फूलों से सजे फूलेरा से व्रती महिलाओं ने बड़े सुंदर ढंग से सजावट कर रखी थी. गणेश चतुर्थी मंगलवार को सुबह स्नान व पूजा-पाठ कर इन्हीं व्यंजनों के माध्यम से व्रत तोड़ा। इसके बाद त्रिवेणी संगम में फुलेरा का विसर्जन किया गया।


तीजा पर्व संपन्न: व्रती सुहागिनों ने त्रिवेणी संगम में किया फुलेरा का विसर्जन
नवापारा राजिम। नगर के कई घरों में व्रती महिलाओं ने भगवान शिवजी, पार्वती माता व गणेशजी की मिट्टी की बिना रंगरोगन की प्रतिमा विराजित कर पूरी रात उसकी पूजा अर्चना की. फूलों से सजे फूलेरा से व्रती महिलाओं ने बड़े सुंदर ढंग से सजावट कर रखी थी. व्रती सुहागिनों ने हरितालिका व्रत की कथा पढ़- सुनकर आरती की. वहीं, सोमवार तीज को दिनभर निर्जला व्रत करने के बाद पूरी रात जागरण कर छत्तीसगढ़ी व्यंजन खुरमी, ठेठरी, चौसेला आदि बनाकर चतुर्थी मंगलवार को सुबह स्नान व पूजा-पाठ कर इन्हीं व्यंजनों के माध्यम से व्रत तोड़ा। इसके बाद त्रिवेणी संगम में फुलेरा का विसर्जन किया गया।
नगर के वार्ड क्रमांक 16 श्रीराम जानकी मंदिर में पंडित परमेश्वर मिश्रा के द्वारा तीज के पावन पर्व पर हरितालिका व्रत का महात्म सुनाया गया। उक्त कार्यक्रम कुलेश्वर रामायण मण्डली के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुहागिनों ने अपनी सुहाग की लंबी उम्र की प्रार्थना कर जीवन को सफल बनाने के लिए पूजा-अर्चना कर कामनाएं की। कार्यक्रम में अन्नपूर्णा देवांगन, सरोजिनी सोनी, संतोषी देवांगन, सीता देवांगन, मंजू देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, अन्नपूर्णा कंसारी, चमेली कहार, गीता कंसारी, कुमुदिनी मिश्रा, रामबाई सोनकर, सांता तारक, राजबाई साहू, सीता देवांगन, बाबरा साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
---------------
डीजी की धुन पर थिरकते लंबोदर का किया गया स्वागत
मैनपुर। मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर्व के चलते मैनपुर तहसील मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमाएं जगह-जगह धूमधाम के साथ स्थापित की गई है। सुबह से देर शाम तक मोटरसाइकिल, साइकिल, बैलगाड़ी, जीप, पिकअप, ट्रैक्टर, ट्रक से भगवान गणेश की प्रतिमाएं ले जाते भक्तों को देखे गए। श्रध्दा के साथ भक्तगण भगवान गणेश की प्रतिमाओं को जय-जयकार करते हुए पंडालो तक ले गए। पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। डीजे की धुन पर थिरकते कलशयात्रा निकाल गणेशजी का स्वागत किया गया। गणेेश उत्सव पर्व ग्यारह दिनों तक चलेगा। पूरे नगर सहित क्षेत्र के गणेश पंडालों में धार्मिक गीत बज रहे हैं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है।