scriptहुड़दंग,छेड़छाड़ पर अंकुश लगाएगी टिकरापारा महापंचायत | Tikrapara Mahapanchayat will curb rioting, molestation | Patrika News
रायपुर

हुड़दंग,छेड़छाड़ पर अंकुश लगाएगी टिकरापारा महापंचायत

– धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान युवाओं को नशे से दूर एवं अन्य अपराध से रोकेगा टिकरापारा महापंचायत

रायपुरNov 16, 2021 / 02:20 pm

Dinesh Yadu

हुड़दंग, छेड़छाड़ पर अंकुश लगाएगी टिकरापारा महापंचायत

हुड़दंग, छेड़छाड़ पर अंकुश लगाएगी टिकरापारा महापंचायत

रायपुर। शहर के टिकरापारा क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान युवाओं को नशे से दूर करने एवं अन्य अपराध से रोकने के लिए टिकरापारा महापंचायत का गठन किया गया। टिकरापारा क्षेत्र में हत्या, नशा एवं अन्य अपराध से युवा वर्ग को रोकने के लिए सभी समिति, समाज, दुर्गा, गणेश, गौरी गौरा, मितानिन स्व सहायता समूह महिला मंडल पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिक गणों की उपस्थिति में सोमवार को हरदेव लाला मंदिर परिसर बैठक आहूत की गई।

समिति के माधव यादव ने बताया सर्वसम्मति से महापंचायत टिकरापारा का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित सभी समिति, समाज एवं गणमान्य नागरिकों को महापंचायत का सदस्य घोषित किया गया। बैठक में पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर और पुलिस प्रशासन को सहयोग देकर क्षेत्र में हो रहे नशा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने सभी महापंचायत के सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

बैठक में प्रमुख रुप से टिकरापारा वार्ड, विपिन बिहारी सुर वार्ड, महामाया मंदिर वार्ड, संजय नगर वार्ड, छत्तीसगढ़ नगर वार्ड को महापंचायत की सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव पारित हुआ।

बैठक में पार्षद एवं एमआईसी मेंबर सतनाम सिंह पनाग, पार्षद एवं उप नेता मनोज वर्मा, पार्षद चंद्र पाल धनगर, सरिता वर्मा, टिकरापारा थाने के टीआई संजीव मिश्रा, भास्कर किन्हेकर एवं क्षेत्र के सभी जाति, समाज, संस्था से जुड़े लोग शामिल हुए।

Home / Raipur / हुड़दंग,छेड़छाड़ पर अंकुश लगाएगी टिकरापारा महापंचायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो