scriptअब तक 1.53 लाख श्रमिकों की हुई छत्तीसगढ़ में वापसी, अन्य राज्यों में फंसे 2.96 लाख लोगों ने कराया पंजीयन,सीएम की पहल दिखा रही असर ´ | Till date, 1.53 lakh workers have returned to Chhattisgarh, 2.96 lakh | Patrika News
रायपुर

अब तक 1.53 लाख श्रमिकों की हुई छत्तीसगढ़ में वापसी, अन्य राज्यों में फंसे 2.96 लाख लोगों ने कराया पंजीयन,सीएम की पहल दिखा रही असर ´

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों एवं अन्य वाहनों में माध्यम से वापस आ रहे हैं, 23 मई तक छत्तीसगढ़ के एक लाख 53 हजार प्रवासी श्रमिकों की राज्य में सकुशल वापसी हो चुकी है।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रस्तावित है।

रायपुरMay 26, 2020 / 07:05 pm

Shiv Singh

अब तक 1.53 लाख श्रमिकों की हुई छत्तीसगढ़ में वापसी, अन्य राज्यों में फंसे 2.96 लाख लोगों ने कराया पंजीयन,सीएम की पहल दिखा रही असर ´

अब तक 1.53 लाख श्रमिकों की हुई छत्तीसगढ़ में वापसी, अन्य राज्यों में फंसे 2.96 लाख लोगों ने कराया पंजीयन,सीएम की पहल दिखा रही असर ´

रायपुर. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर सकुशल वापस लाने का सिलसिला जारी है। श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल द्वारा रेल्वे को अब तक 32 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए 2 करोड़ 91 लाख 40 हजार से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 34 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से अब तक छत्तीसगढ़ के 48 हजार 634 प्रवासी श्रमिकों एवं 346 अन्य यात्रियों को वापस लाया जा चुका है।

Home / Raipur / अब तक 1.53 लाख श्रमिकों की हुई छत्तीसगढ़ में वापसी, अन्य राज्यों में फंसे 2.96 लाख लोगों ने कराया पंजीयन,सीएम की पहल दिखा रही असर ´

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो