यह भी पढ़ें - टाटीबंध - सिलतरा बाइपास : कौन होगा दोषी सड़क हादसे का ?
यह भी पढ़ें - जिला प्रशासन सख्त : बूढ़ातालाब धरनास्थल पर धारा 144 लागू, प्रदर्शन पर रोक
यह भी पढ़ें -महापौर साहब गार्डन में सामुदायिक भवन बन जायेगा तो बच्चे खेलेंगे कहा ?
यह भी पढ़ें - 25 लाख का पौनी पसारी बाजार दो माह में ही दरकने लगा
यह भी पढ़ें - जिला प्रशासन सख्त : बूढ़ातालाब धरनास्थल पर धारा 144 लागू, प्रदर्शन पर रोक
यह भी पढ़ें -महापौर साहब गार्डन में सामुदायिक भवन बन जायेगा तो बच्चे खेलेंगे कहा ?
यह भी पढ़ें - 25 लाख का पौनी पसारी बाजार दो माह में ही दरकने लगा

सामाजिक सरोकार से जुड़े मानवीय संवेदनाओं(human feelings) को जमीनी स्तर पर अमल लाने का प्रयास करते हुए, संस्था ने मंगलवार को गुढिय़ारी थाने परिसर से शुरुआत करते हुए तिलक नगर, जनता कॉलोनी, गुढिय़ारी के निवासियों और राहगीरों को जनचेतना का प्रसार करते हुए सकोरा व दाने का नि:शुल्क(free)वितरण किया। संस्था के पं. अनिल शुक्ल, सैय्यद जाकिर हुसैन, राजेन्द्र शर्मा, जुबैर खान, सहित पदाधिकारी व सदस्य ने इस कार्य में हाथ बटाया।