scriptआज कोविशिल्ड वैक्सीन की नई खेप पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट में उतारे गए 21 बॉक्स | Today a new consignment 21 boxes of Kovishild vaccine reached Raipur | Patrika News

आज कोविशिल्ड वैक्सीन की नई खेप पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट में उतारे गए 21 बॉक्स

locationरायपुरPublished: Jul 02, 2021 07:55:05 pm

Submitted by:

bhemendra yadav

सरगुजा में वैक्सीन खत्म होने से सभी केंद्रों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है। यहां 217 केंद्र में वैक्सीन लगाया जा रहा था, लेकिन वैक्सीन खत्म होने के चलते टीकाकरण का काम बंद हो गया है।

01_4.jpg
रायपुर. देशभर कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोरो से जारी है। लेकिन छत्तीसगढ़ के कई सेंटरों में वैक्सीन के आभाव में वैक्सीनेशन रोक दिया गया है। इसी बीच आज कोविशिल्ड वैक्सीन की नई खेप राजधानी रायपुर पहुंची है। कयास लगाया जा रहा है कि वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंचने से टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी।
रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने यह जानकारी दी है। मुंबई से रायपुर पहुंची फ्लाइट संख्या 6ई-5733 से 21 बॉक्स रायपुर एयरपोर्ट में उतारे गए हैं। इस नई खेप के मिलने से टीकाकरण की रफ्चार बनी रहेगी।
वहीं, दूसरी ओर सरगुजा में वैक्सीन खत्म होने से सभी केंद्रों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां 217 केंद्र में वैक्सीन लगाया जा रहा था, लेकिन वैक्सीन खत्म होने के चलते टीकाकरण का काम बंद हो गया है। टीकाकरण बंद होने की पुष्टि जिला टीकाकरण अधिकारी ने की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो