scriptToday Gold Silver rate in Chhattisgarh: सोने चांदी के भाव में जारी है उतार चढ़ाव, जानिए छत्तीसगढ़ में गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट | Today Gold Silver rate in Chhattisgarh latest rate of gold and silver | Patrika News
रायपुर

Today Gold Silver rate in Chhattisgarh: सोने चांदी के भाव में जारी है उतार चढ़ाव, जानिए छत्तीसगढ़ में गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

increase in gold and silver rates : रायपुर सराफा बाजार पर सोने चांदी के भाव में उतार चढ़ाव जारी है. रविवार को को सोने की कीमतों में हजार रूपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है. साथ ही चांदी के दाम में भी 10-10 रूपए की मामूली बढ़ोत्तरी देखी गई है. रायपुर में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के दाम थोड़े बढ़े हैं. जानिए रविवार को रायपुर में सोना चांदी का क्या दाम है.

रायपुरFeb 06, 2023 / 11:45 am

Sakshi Dewangan

gold.jpg

Today Gold Silver rate in Chhattisgarh: रायपुर: बजट के बाद सोने चांदी के दाम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. शनिवार को सोने चांदी के दाम में ठहराव दर्ज किया गया था. लेकिन रविवार को सोने के दाम में 10 रूपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है. रविवार को 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 57790 रुपए और चांदी 76200 रुपए प्रति किलो है. 22 कैरेट सोना 52650 रुपए प्रति 10 ग्राम है. एक फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 57800 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

जानिए बड़े शहरों में ये है सोने की कीमत
मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट में बड़ा बदलाव आया है. इसका रेट प्रति 10 ग्राम 57790 रुपए पर बना हुआ है. वहीं 22 कैरेट का रेट 51801 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57760 रुपए, कोलकाता में 57730 रुपए, चेन्नई में 57710, बेंग्लुरु में 57790, हैदराबाद में 57750, अहमदाबाद में 57740 और पुणे में 57780 रुपए है.

इस तरह तय होती है गहनों की कीमत
गोल्ड ज्वेलरी को आमतौर पर 22 कैरेट के सोने से बनाया जाता है, जिसके आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के मुताबिक तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी चुकाना पड़ता है.

घर बैठे जानें सोने चांदी का ताजा रेट
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड काॅल करें. कुछ ही देर में ताजा कीमत से जुड़ा एसएमएस आपको मिल जाएगा. इसके अलावा लगातार होने वाले अपडेट्स की जानकारी के लिए वेबसाइट www.ibja.co भी विजिट कर सकते हैं.

Home / Raipur / Today Gold Silver rate in Chhattisgarh: सोने चांदी के भाव में जारी है उतार चढ़ाव, जानिए छत्तीसगढ़ में गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो