कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उठा टीएस के पद छोड़ने का मुद्दा,सिंहदेव पर कार्रवाई की मांग
राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कांग्रेस संगठन की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव का मुद्दा छाया रहा। बैठक में सिंहदेव पर कार्रवाई की मांग की गई। सिंहदेव के पक्ष व विपक्ष में बंटे विधायकों के अपने अपने तर्क रहे।
12 दिन बाद आज से ट्रैक पर दौड़ेगी जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस
पिछले 12 दिनों से जगदलपुर-हावड़ा के बीच बंद रेल यात्री सेवा सोमवार से बहाल हो जाएगी। जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18006) का परिचालन छह जुलाई से 17 जुलाई तक के लिए संबलपुर रेलमंडल में दोहरी लाइन की कमीशनिंग और नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए रोक दिया था। इस दौरान इस गाड़ी का परिचालन हावड़ा से संबलपुर के बीच किया जा रहा था।
ICSE 10th Result 2022: राजधानी के होनहारों ने मारी बाजी
काउंसिल फार द इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीआइएससीई) ने इंडियन सर्टिफिकेट आफ सेंकडरी एजुकेएशन (आइसीएसई) के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें राजधानी के होनहारों ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहें। राजकुमार कालेज की छात्रा अनन्या साहू ने विज्ञान संकाय में 98 प्रतिशत अंक के साथ टाप किया है। वहीं द रेडिएंट वे स्कूल में विज्ञान संकाय की अभिवृद्धि शुक्ला ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
गंगरेल डैम के सभी गेट खोले गए, नज़ारा देखने उमड़ी पर्यटकों की भीड़
अंचल में भारी वर्षा होने के साथ गंगरेल बांध के कैचमेंट क्षेत्र से अब तक के सबसे अधिक एक लाख 43 हजार क्यूसेक पानी की आवक हुई। गंगरेल बांध में 30 टीएमसी से अधिक जलभराव होने के साथ लबालब भर गए। छलकाव की स्थिति निर्मित हुई, तो महानदी किनारे के गांवों व क्षेत्र में अलर्ट जारी कर सभी 14 गेट खोल दिए गए है, जहां से 11478 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं बांध में पानी की आवक 38978 क्यूसेक लगातार बनी हुई।