जिले में कल 1 लाख 87 हजार 893 बच्चों को पिलाएंगे पोलियो दवा
1050 पोलियो बूथों में 3 हजार 130 कार्यकर्ताओं की लगाई गई डयूटी
रायपुर
Published: February 26, 2022 06:26:42 pm
बलौदाबाजार. कलेक्टर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पल्स पोलियो के प्रथम चरण का आयोजन पूरे जिले में किया जाएगा। जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि 27 फरवरी को जिले के 1 लाख 87 हजार 893 बच्चों को पोलियो को दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें विकासखंड बलौदाबाजार 36 हजार 195, बिलाईगढ़ में 33 हजार 274, भाटापारा 28 हजार 905, कसडोल 33 हजार 200, पलारी 28 हजार 260 व सिमगा के 28 हजार 60 बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित पोलियो बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले के इसके लिए 1050 पोलियो बूथों में दवा पिलाने के लिए 3 हजार 130 कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई गई है। इस कार्यक्रम की निगरानी के लिए 156 सुपरवाइजर भी बनाए गए हैं, जो बूथ स्तर तक भ्रमण कर निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे। पूरे टीकाकरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवारो की भी सहायता ली जाएगी। जिसके लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर तैयारी की समीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए हैं।
डॉ. के. के. टेम्भूरने ने बताया
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के. के. टेम्भूरने ने बताया कि विकासखंड के ग्रामों के अलावा शहरी क्षेत्रों में बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन में पोलियो बूथ बनाने के साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा खदानों, ईंटभट्ठा, छात्रावास व छूटे क्षेत्रों में पोलियो की दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट टीमों व मोबाइल टीमों का गठन किया गया है, जिसमें शत-प्रतिशत प्रथम दिवस बूथ में पोलियो की दवा पिलाने के बाद बच्चे शेष रह जाते है उनको 28 फरवरी व 1 मार्च को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

जिले में कल 1 लाख 87 हजार 893 बच्चों को पिलाएंगे पोलियो दवा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
