कोरोना संक्रमित कम हुए तो बढ़ेगी दुकानों की टाइमिंग, हटेगा संडे लॉकडाउन
राजधानी में तेजी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच टोटल ओपन (Total Unlock Raipur) की मांग भी तेज हो गई है। व्यापारी संगठनों की मांग को देखते हुए जल्द ही दुकानों के खुलने की टाइमिंग जल्द ही बढ़ा दी जाएगी।

रायपुर. राजधानी में तेजी बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच टोटल ओपन (Total Unlock Raipur) की मांग भी तेज हो गई है। व्यापारी संगठनों की मांग को देखते हुए जल्द ही दुकानों के खुलने की टाइमिंग जल्द ही बढ़ा दी जाएगी। रायपुर कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन ने का कहना है कि मंगलवार तक टोटल ओपन किया जा सकता है। यह रविवार और सोमवार मिलने वाले संक्रमितों की संख्या पर तय होगा।
यदि बीते दिनों की तुलना में रविवार और सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या यदि इजाफा हुआ तो दुकानों के खुलने के समय मे बढोत्तरी नहीं की जाएगी। यदि संक्रमित कम हुए तो अगले रविवार से लॉकडाउन भी हटा दिया जाएगा। कलेक्टर ने पहले ही व्यापारियों को कहा था कि राजधानी में छूट बढऩा जनता के हाथ है। यदि प्रत्येक व्यक्ति खुद को संक्रमित होने से बचाता है तो संक्रमण नहीं बढ़ेगा। लगातार जागरुक्ता अभियान चालने के बाद भी लोग संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसलिए राजधानी में संक्रमण बढ़ रहा है।
बढ़ेगी डेढ घंटे की टाइमिंग
बतादें कि सितंबर माह तक जिले में रात 9 बजे से धारा 144 लागू की गई है। ऐसे में दुकानों की टाइमिंग डेढ़ से दो घंटे तक ही बढेगी। जिससे साढ़े आठ बजे के बाद आधा घंटा दुकानें बंद करने के लिए समय मिल पाए। ऐसे में अब दुकानों के खुलने का समय साढ़े आठ बजे तक किया जा सकता है।
टाइमिंग बढ़ी तो भी होगी सख्ती
कलेक्टर ने बताया कि यदि मंगलवार से दुकानों के खुलने की टाइमिंग बढ़ाई गई तो भी प्रशासन सख्ती जारी रखेगा। बिना मास्क के घूमने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाही जारी रहेगी। कलेक्टर ने इसके लिए नगर निगम और पुलिस अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा है।
रायपुर कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन ने कहा, रविवार और सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर तय होगा कि मंगलवार से दुकानों की टाइमिंग बढेगी और रविवार को लॉकडाउन हटाया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज