scriptभारी जुर्माने की डर से ट्रैफिक नियम तोड़ने में आई कमी, अब तक 51 मामले कोर्ट में पेश | Traffic challan drops in Chhattisgarh | Patrika News

भारी जुर्माने की डर से ट्रैफिक नियम तोड़ने में आई कमी, अब तक 51 मामले कोर्ट में पेश

locationरायपुरPublished: Oct 03, 2019 01:01:56 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

नए ट्रैफिक नियम का डर लोगों में नजर आने लगा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की संख्या में कमी आ रही है।

traffic_police.jpg

,,

रायपुर. संशोधित नई ट्रैफिक नियम (New Traffic Rule) का डर लोगों में नजर आने लगा है। ट्रैफिक नियम तोड़ने (Traffic Violation) वालों की संख्या में कमी आ रही है। खासकर बिना हेलमेट के चलने और शराब सेवन करके वाहन चलाने वालों में भारी कमी आई है।
दूसरी ओर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत पिछले 6 महीने में 22 लाख रुपए का चालान काटा है।

संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत रायपुर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, नाबालिगों के वाहन चलाने, बिना परमिट के वाहन चलाने के मामलों को कोर्ट में देना शुरू कर दिया है।
अब तक 51 मामलों में पंचनामा करके कोर्ट में पेश किया गया। इनमें 36 का निराकरण करते हुए कोर्ट ने 2 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। शराब सेवन, बिना लाइसेंस के मामलों में 10-10 हजार रुपए से अधिक जुर्माना कोर्ट ने लगाया है।
मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के अलग-अलग 10 स्थानों पर शराब सेवन करके वाहन चलाने वालों की जांच के लिए चेकिंग प्वाइंट लगाया था। 6 घंटे तक चली जांच में केवल 4 लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए।

22 लाख के चालान
आईटीएमएस के तहत विभिन्न चौक-चौराहों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पिछले 6 महीने में सिग्नल जंप करने, गलत दिशा, बिना हेलमेट आदि के तहत 4 हजार 941 ई-चालान काटा गया। इनमें से 3 हजार 766 लोगों ने 22 लाख रुपया समन शुल्क जमा किया है। इसमें 1 लाख रुपए ज्यादा का भुगतान ऑनलाइन किया गया है।

समीक्षा आज
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई है। इसमें समिति से जुड़े सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला कलेक्टर एसपी आदि के अलावा अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो