Train Alert : अगले एक हफ्ते तक कई ट्रेनें प्रभावित, कुछ का बदला टाइम-टेबल
रायपुरPublished: Mar 26, 2023 02:03:35 pm
Train Alert News : इसे देखते हुए यात्रियों ने तीन से चार महीना पहले ही अपनी सीटें बुक करानी शुरू कर दी थी, इसलिए मई और जून के महीने में कंफर्म टिकट की मारामारी के हालात कई ट्रेनों में देखने को मिल रहे हैं।


प्रतिकात्मक फोटो
रायपुर। Train Alert News : स्कूल-कॉलेजों में परीक्षाएं खत्म होने वाली है, शादी-विवाह व गर्मी के महीनों में यात्रियों की अधिक आवाजाही से ट्रेनों में रिजर्वेशन का दबाव बढ़ने वाला है। इसे देखते हुए यात्रियों ने तीन से चार महीना पहले ही अपनी सीटें बुक करानी (train cancel) शुरू कर दी थी, इसलिए मई और जून के महीने में कंफर्म टिकट की मारामारी के हालात कई ट्रेनों में देखने को मिल रहे हैं। (Bilaspur railway station) इसी बीच रेलवे के कई सेक्शनों में दूसरी और दूसरी लाइन के इंटर लॉकिंग का काम चल रहा है। इसलिए ट्रेनों का टाइम-टेबल पीक यात्री सीजन में भी सुधरने के आसार नहीं हैं। इससे एक सप्ताह कई ट्रेनें प्रभावित होने जा रही है।