script

अब नहीं होगी परेशानी, अहमदाबाद, भुवनेश्वर और सिकंदराबाद के लिए ट्रेन शुरू

locationरायपुरPublished: Sep 12, 2020 05:30:47 pm

Submitted by:

CG Desk

अक्टूबर और नवंबर में नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं।

train.png

meerut

रायपुर। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में ट्रेन को बंद किया गया था, लेकिन लोगों के सुविधा के लिए रेलवे मार्ग को धीरे- धीरे गाइडलाइन के तहत शुरु किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने देशभर में आज से जिन ट्रेनों को शुरु किया है, उन टे्रनों में से चार प्रदेश के राजधानी रायपुर से से गुजरने लगेंगी। इन टे्रनों के साथ लोकल टे्रन के साथ रेलवे रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर से और ट्रेनें भी शुरू करने पर विचार कर रहा है। इनमें उत्तर प्रदेश ,बिहार, दक्षिण भारत व राजस्थान तक जाने वाली ऐसी ट्रेनें हैं, जो सालभर यात्रियों से भरा रहता है। अक्टूबर और नवंबर में नवरात्रि, दीपावली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार हैं।
रायपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक बीव्हीटी राव ने बताया अब देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया के साथ रेलवे ने भी सीजन में ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरु कर दिया है। इसी महीने के अंत तक यात्रियों की सुविधा देने के लिए व्यस्त रूटों पर एक-एक ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है। आने वाले नवरात्रि को देखते हुए प्रदेश की सीमा के भीतर चलने वाली लोकल-पैसेंजर भी बढ़ाने की तैयारी है। इसमें रायपुर – भिलाई-डोंगरगढ़ और डोंगरगढ़ से बिलासपुर-झारसुगुड़ा तक का रूट शामिल है।
बीव्हीटी राव ने कहा आरक्षण केंद्र में लोगों रिजर्वेशन कराने ता आ रहे है। स्टेशन में भी यात्रियों के लिए सोशल डिस्टेंस के साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन में एक दो बस टी स्टॉलों को खोलने की अनुमति दिया गया है। केन्टिंग को अनुमति मिलने के बाद ही शुरू किया जाएगा।
आज से ये अप ट्रेन शुरु होगा

टे्रन दिन समय
सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस बुधवार एवं शनिवार 12:35 से 12:40

भुनेश्वर – अहमदाबाद एक्सप्रेस शनिवार 16:30 से 16:50
कोरबा- विशाखापट्टनम प्रतिदिन 19:55 से 20:10

भुनेश्वर – दुर्ग एक्सप्रेस प्रतिदिन 10:30 से 10:40
आज से ये डाउन ट्रेन शुरु होगा

टे्रन दिन समय
सिकंदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस बुधवार एवं शनिवार 7:15 से 7:20

भुनेश्वर – अहमदाबाद एक्सप्रेस गुरुवार 9:30 से 9:50
कोरबा – विशाखापट्टनम प्रतिदिन 6:35 से 6:55
भुनेश्वर – दुर्ग एक्सप्रेस प्रतिदिन 16:55 से 17:10

ट्रेंडिंग वीडियो