scriptट्रेनें बंद, बसों का किराया 500 की जगह 1800 तक | Trains closed, bus fare up to 1800 instead of 500 | Patrika News

ट्रेनें बंद, बसों का किराया 500 की जगह 1800 तक

locationरायपुरPublished: Nov 25, 2020 07:45:59 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

एक सीट छोड़कर करनी है बुकिंग, नहीं कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन

ट्रेनें बंद, बसों का किराया 500 की जगह 1800 तक

ट्रेनें बंद, बसों का किराया 500 की जगह 1800 तक

रायपुर. कोरोना संक्रमण में हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने बस संचालकों को टैक्स में छूट दे दी है। इसके बाद भी बस संचालक एक-एक सीट पर तीन से चार गुना किराया वसूल रहे हैं। रायपुर से नागपुर, इदौर, झारखंड व बिहार की ओर चलने वाली टूरिस्ट परमिट वाली स्लीपर कोच की बसों में यात्रियों से आरटीओ विभाग के नाक के नीचे मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है। इन बसों में सीनियर सिटीजन से एक लोवर स्लीपर के लिए चार सीटों का किराया वसूल किया जा रहा है। नागपुर के लिए लोवर स्लीपर 1800 रुपए वसूल किया जा रहा है। रायपुर-अंबिकापुर से रायपुर की दूरी 350 किमी है और अंबिकापुर का दुगने से भी अधिक किराया यात्रियों से वसूल किया जा रहा है। इन बसों में और इनके बुकिंग ऑफिसों के सामने छत्तीसगढ़ शासन का किराया लिस्ट भी नहीं लगाया गया है।
यह है किराया
स्थान पहलेे अब
अंबिकापुर 450 900
बैकुठपुर 450 550
नागपुर 500 1800
रांची 600 1600

मामले की जानकारी मिली है। जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
शैलाभ साहू, आरटीओ, रायपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो