scriptTrains of Raipur-Waltair route run, canceled from Bilaspur section | रायपुर- वाल्टेयर रूट की अब सभी ट्रेनें चलीं, बिलासपुर सेक्शन से रद्द | Patrika News

रायपुर- वाल्टेयर रूट की अब सभी ट्रेनें चलीं, बिलासपुर सेक्शन से रद्द

locationरायपुरPublished: Dec 08, 2021 11:12:52 am

Submitted by:

CG Desk

- जवाद तूफान के कारण चार दिन बाद समाप्त हुआ कैंसिलेशन
- चौथी लाइन में कनेक्टिविटी और टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण से प्रभावित

indian-railways-cancelled-45-trains-due-to-dense-fog.jpg

रायपुर. जवाद तूफान के कारण रायपुर जंक्शन से होकर वाल्टेयर लाइन की जिन एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वह सभी ट्रेनें अब पटरी पर लौट आई हैं। लेकिन, रायपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का सामान्य परिचालन होने में अभी 7 से 8 दिन और लगेगा। क्योंकि बिलासपुर रेल मंडल के सेक्शन में चौथी लाइन में कनेक्टिविटी और टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बारी-बारी से कैंसिल किया गया है। रेल अफसरों के अनुसार रेल इंफ्रास्ट्रक्चर दुरस्त होने से ट्रेन परिचालन में तेजी आएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.