रायपुर

रायपुर- वाल्टेयर रूट की अब सभी ट्रेनें चलीं, बिलासपुर सेक्शन से रद्द

– जवाद तूफान के कारण चार दिन बाद समाप्त हुआ कैंसिलेशन- चौथी लाइन में कनेक्टिविटी और टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण से प्रभावित

रायपुरDec 08, 2021 / 11:12 am

CG Desk

,,

रायपुर. जवाद तूफान के कारण रायपुर जंक्शन से होकर वाल्टेयर लाइन की जिन एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वह सभी ट्रेनें अब पटरी पर लौट आई हैं। लेकिन, रायपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का सामान्य परिचालन होने में अभी 7 से 8 दिन और लगेगा। क्योंकि बिलासपुर रेल मंडल के सेक्शन में चौथी लाइन में कनेक्टिविटी और टिटलागढ़ सेक्शन में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। इस वजह से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बारी-बारी से कैंसिल किया गया है। रेल अफसरों के अनुसार रेल इंफ्रास्ट्रक्चर दुरस्त होने से ट्रेन परिचालन में तेजी आएगी।

पिछले चार दिनों से ट्रेनों के कैंसिलेशन से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस दौरान हजारों यात्रियों को अपना रिजर्वेशन टिकट कैंसिल कराना पड़ा है। तो रेलवे को राजस्व का नुकसान भी हुआ। रायपुर रेलवे स्टेशन से मंगलवार को जहां वाल्टेयर रेल लाइन की रद्द सभी एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर लौटी हैं। वहीं बिलासपुर सेक्शन में पटरी कार्य के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रेलवे प्रशासन चौथी रेल लाइन की कनेक्टिविटी का काम 6 से 12 दिसंबर तक 35 ट्रेनों को रद्द बारी-बारी से किया है।

वाल्टेयर लाइन की ये सभी ट्रेनें पटरी पर लौटीं
तूफान के खतरे को देखते हुए पुरी और विशाखाट्टनम के बीच चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं। इनमें रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस, दुर्ग-पुरी, कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, बिलासपुर-तिरुपति, गांधीधाम-पुरी, अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का परिचालन पहले जैसा होने लगा है। मंगलवार को निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के लिए समता एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है। बुधवार को यह ट्रेन सुबह 7 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।

Home / Raipur / रायपुर- वाल्टेयर रूट की अब सभी ट्रेनें चलीं, बिलासपुर सेक्शन से रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.