scriptछत्तीसगढ़ में 12 डिस्ट्रिक्ट जज समेत 59 न्यायिक अधिकारियों के तबादले | Transfer of 59 judicial officers including 12 district judges in CG | Patrika News

छत्तीसगढ़ में 12 डिस्ट्रिक्ट जज समेत 59 न्यायिक अधिकारियों के तबादले

locationरायपुरPublished: Jul 03, 2019 02:19:24 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Transfer: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Corut) ने प्रदेश की विभिन्न जिला अदालतों के 12 डिस्ट्रिक्ट जजों समेत 59 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं।

news,Madras High Court,Chennai,Tamilnadu,Special,Film director,Breaking,

Madras High Court : फिल्म निर्देशक पा. रंजीत को मिली अग्रिम जमानत

रायपुर. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने प्रदेश की विभिन्न जिला अदालतों के 12 डिस्ट्रिक्ट जजों समेत 59 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। बता दें कि जजों के तबादले का यह आदेश मंगलवार देर रात जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक जिन 12 डिस्ट्रिक्ट जजों का तबादला किया गया उनके नाम इस प्रकार हैं-
Transfer of Judges
– डिस्ट्रिक्ट जज विनय कुमार कश्यप का तबादला राजनांदगांव कर दिया गया। इससे पहले डिस्ट्रिक्ट जज विनय कुमार कवर्धा में पदस्थ थे।

– कोंडागांव में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट जज ओंकार प्रसाद गुप्ता का तबादला बैकुंठपुर कर दिया गया है।
– डिस्ट्रिक्ट जज डी. कटकवार की नई पोस्टिंग कांकेर में की गई है, इससे पहले वे सूरजपुर में अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे थे।

– जशपुर में पोस्टेड डिस्ट्रिक्ट जज रजनीश श्रीवास्तव को बलौदा बाजार जिला भेजा गया है।
– डिस्ट्रिक्ट जज हेमंत सराफ की नई पोस्टिंग सूरजपुर में की गई, इससे पहले वे कांकेर में अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे थे।

Transfer of Judges
– दंतेवाड़ा में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट जज कांता मार्टिन का मुंगेली तबादला किया गया है।
– जांजगीर में पोस्टेड डिस्ट्रिक्ट जज भीष्म प्रसाद पांडेय को जशपुर जिले में भेजा गया है।

– बालोद जिले में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट जज राजेंद्र प्रधान का दंतेवाड़ा तबादला कर दिया गया।

– डिस्ट्रिक्ट जज सुमन एक्का को कोरबा से जगदलपुर पदस्थापित किया गया है।
– डिस्ट्रिक्ट जज के. विनोद कुजूर को बालोद में नई पोस्टिंग मिली है, इससे पहले वे बिलासपुर में पदस्थ थे।

– डिस्ट्रिक्ट जज भुवनेश्वर राम को कवर्धा फैमिली कोर्ट से कवर्धा भेजा गया है।
– दुर्ग में पदस्थ डिस्ट्रिक्ट जज सुरेश कुमार सोनी का कोंडागांव तबादला कर दिया गया है।

Transfer से जुड़ी Latest खबरें यहां पढ़िए

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो