रायपुर

सिटी के प्रवेश के चार्टर ऐप का दिल्ली की बसों में ट्रायल, कर सकेंगे कोंन्टेक्टलेस पेमेंट

ट्रिपलआईटी दिल्ली के प्रोफेसर हैं, 3 साल से इस प्रोजेक्ट पर कर रहे थे वर्क

रायपुरAug 07, 2020 / 12:11 am

Tabir Hussain

सिटी के प्रवेश के चार्टर ऐप का दिल्ली की बसों में ट्रायल, कर सकेंगे कोंन्टेक्टलेस पेमेंट

ताबीर हुसैन @ रायपुर। आपने हवाई या रेल सफर तो खूब किया होगा लेकिन अमूमन आपको रूट की जानकारी पहले से होती है। आप ऑनलाइन रिज़र्वेशन भी करा लेते हैं। लेकिन लोकल बसों को लेकर कोई सुविधा नहीं है। न तो आपको बस का रूटीन पता होता है और न वो कहाँ खड़ी है इसकी जानकारी। रायपुर के प्रवेश बियानी ने एक ऐसा ऐप बनाया है जिससे आपको सारी डिटेल अपने मोबाइल में ही मिल जाएगी। इतना ही नहीं आप कोंन्टेक्ट लेस पेमेंट भी कर सकते हैं। दिल्ली सरकार को प्रवेश का आइडिया इतना पसन्द आया कि वहां की बसों में इसका ट्रायल भी हो गया।

पॉल्यूशन भी होगा कम

प्रवेश कहते हैं, हम बीते 3 से 4 सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद है लोग कार की बजाय बसों में ट्रेवल करें। लोगों के पास ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं था जिससे उन्हें बसों से जुड़ी जानकारी मिले। मैं रायपुर से हूँ तो वहां भी मैंने यह बात रखी थी।

कोरोनकाल में फायदेमंद

इस ऐप के जरिये स्कैनिंग से किराया पे किया जा सकेगा। इससे आप कंडक्टर से दूरी बनाकर रहेंगे ही ऐप से दूरी के मुताबिक भाड़े का पता चल जाएगा। हमने बस क्रमांक 373 में ट्रायल किया है। लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कोरोनार के चलते प्रत्येक बस में 20 से 22 यात्रियों को ही एंट्री दी जा रही है।

आईआईटी बॉम्बे से पासआउट

प्रवेश साइंस कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर ए.सी.बियानी के पुत्र हैं। बारहवीं तक की पढ़ाई रायपुर से करने के बाद आईआईटी मुंबई से बीटेक किया। पीएचडी के बाद वे ट्रिपलआईटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.