रायपुर

Corona Breaking News: त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की बहू पूर्णिमा बैस का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित

Corona Breaking News: त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस (Tripura Governor Ramesh Bais) की बहू पूर्णिमा बैस का निधन हो गया। पूर्णिमा बैस कोरोना संक्रमित थीं। उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

रायपुरApr 12, 2021 / 02:41 pm

Ashish Gupta

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बिगड़े हालात: कोरोना की ग्रोथ रेट में इस प्रदेश ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ा

हालांकि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रविवार को थोड़ा ब्रेक लगा, क्योंकि राज्य ने शनिवार की तुलना में 10 हजार कम टेस्ट किए। रविवार को 40,178 संदिग्ध सैंपलों की जांच में 10521 मरीजों में संक्रमण की पहचान हुई, जिनमें एक बार फिर सर्वाधिक 2833 मरीज राजधानी रायपुर में रिपोर्ट हुए। मगर, अच्छी खबर यह रही कि लंबे समय के बाद एक दिन में 5707 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे।

यह भी पढ़ें: कोरोना का ट्रेनों पर असर: रेल सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कम, पांच दिनों में इतने टिकट हुए कैंसिल

उधर, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की आंकड़ा 90 हजार पार होते हुए 90,277 जा पहुंचा है। वहीं बीते 24 घंटे में और 82 मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। इनमें से सर्वाधिक 37 मौतें रायपुर में हुई। रायपुर में बीते 4 दिन से रोजाना 30 से अधिक मरीजों की जान जा रही है। मच्र्युरी में अब लाशों को रखने की जगह नहीं है, तो श्मशानघाट में अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है। रायपुर में 29 मई से लेकर 11 अप्रैल तक 1203 जा चुकी हैं। रायपुर के बाद सर्वाधिक 923 मौतें दुर्ग जिले में हुईं।

यह भी पढ़ें: कोरोना नेगेटिव होने पर ही मिलेगा छत्तीसगढ़ में प्रवेश, वरना क्वारंटीन होना पड़ेगा

सचिव कमलप्रीत व खेतान संक्रमित
सामान्य प्रशासन विभाग एवं खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी पत्नी और बच्चों की भी जांच करवाई गई है। तो वहीं राजस्व मंडल बिलासपुर के अध्यक्ष सीके खेतान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पूर्व में भी कई आईएएस, आईपीएस अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं। मंत्रालय, सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं।

Home / Raipur / Corona Breaking News: त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस की बहू पूर्णिमा बैस का निधन, कोरोना से थीं संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.