इससे नागरिकों को भरोसा हो जाएगा कि उनका काम जरूर होगा। उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन पर और भी बातें कहीं। कार्यक्रम को रायपुर के पहले महापौर स्वरूप चंद जैन, महापौर प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने भी सम्बोधित किया। विधायक विकास उपाध्याय भी सभा में मौजूद थे।श्री जैन के समय ही श्री बैस पार्षद निर्वाचित हुए थे।
उस कार्यकाल के समय के सभापति अब्दुल हमीद और इकबाल अहमद रिजवी, पार्षद बाबू भाई पिथालिया, सुभाष शर्मा, इंदर चंद धाड़ीवाल, उनके बाद के कार्यकाल समेत वर्तमान कार्यकाल के पार्षद, निगमायुक्त शिव अनन्त तायल तथा अधिकारी कर्मचारी गण और आम नागरिक भी कार्यक्रम में मौजूद थे।