scriptसमस्या निदान के लिए ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ 27 जनवरी से | 'Tuhar Sarkar Tuhar Dwar' from 27 January to solve problems | Patrika News

समस्या निदान के लिए ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ 27 जनवरी से

locationरायपुरPublished: Jan 22, 2021 04:36:13 pm

Submitted by:

CG Desk

– सबसे पहले जोन के वार्डों में घूमेगी शहरी सरकार ।- निगम प्रशासन ने तैयार की सूची वार्ड वार।

nagar_nigam.jpg
रायपुर। शहर सरकार यानी नगर निगम द्वारा “तुहंर सरकार तुहंर द्वार” का आयोजन 27 जनवरी से 2 मार्च तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत निगम मुख्यालय से बस में सवार होकर शहरी सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में पहुंचकर आमजनों की समस्याएं सुनकर त्वरित निदान करेंगे। निगम प्रशासन ने शिविर के सूची तैयार कर ली है। साथ ही समय का निर्धारण भी कर लिया है। किस वार्ड में कितने बजे शहरी सरकार कहां पहुंचेगी।
सूची के अनुसार सबसे पहले जोन के वार्डों में लोगों की समस्याएं सुनने और मौके पर निराकरण के लिए शहर सरकार पहुंचेगी। पहले दिन यानी 27 जनवरी को दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3 की शासकीय स्कूल के प्रांगण, बाजार के गोगांव में उसी दिन दोपहर 2:30 बजे से संध्या 5:30 बजे तक पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन कबीर नगर में शिविर तुहंर सरकार तुहंर द्वार के अंतर्गत लगाया जाएगा। शिविर के लिए समय दोपहर 11 से 2 बजे तक एवं दोपहर 2:30 से संध्या 5:30 तक निर्धारित किया गया है। प्रतिदिन 2 शिविर लगाए जाएंगे।
इसके बाद 28 जनवरी को 11 से 2 बजे तक बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 के सियान सदन जनता कालोनी, दोपहर ढाई से साढे पांच बजे तक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 के सामुदायिक भवन अशोक नगर, 29 जनवरी को 11 से 2 बजे नेताजी कन्हैया लाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15 के मिनी माता सामुदायिक भवन, दोपहर ढाई से साढे पांच बजे तक दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के शशिबाला कन्या उ.मा. शाला शुक्रवारी बाजार, 30 जनवरी को दोपहर 11 से 2 तक रामकृष्ण परमहंस वार्ड 20 के शिक्षक कालोनी उद्यान कोटा, दोपहर ढाई से साढ़े पांच तक ठक्कर बापा वार्ड 17 के मिनीमाता सामुदायिक भवन, 31 जनवरी को दोपहर 11 से 2 बजे तक वीरांगना अवंति बाई वार्ड 6 में त्रिमूर्ति नगर सामुदायिक भवन दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक वीर शिवाजी वार्ड 16 में रैन बसेरा सामुदायिक भवन संतोष नगर खमतराई शिविर लगाया जाएगा।
घर से निगम मुख्यालय तक साइकिल से आएंगे अधिकारी
महापौर एजाज ढेबर ने सभी निगम अधिकारियों को तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन के दौरान नगर निगम से उन्हें प्राप्त शासकीय वाहनों का उपयोग कदापि नहीं करने एवं अपने घर से नगर निगम मुख्यालय तक अपनी साइकिल से आकर साइकिल निगम मुख्यालय में रखकर निर्धारित रूट की सिटी बस में बैठकर शिविर स्थल पर पहुंचने एवं शिविर की समाप्ति के बाद सिटी बस में बैठकर निगम मुख्यालय में वापस आने एवं अपनी साइकिल से वापस घर जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। महापौर ने बताया कि नगर निगम की परिषद के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसुविधा के लिए वार्डों में जाकर जनसमस्याएं सुनकर शिविर में ही उनका त्वरित निदान जनप्रतिनिधि पार्षदगण एवं अधिकारीगण करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो