scriptचीतल का शिकार करने के दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused of hunting Chital arrested | Patrika News
रायपुर

चीतल का शिकार करने के दो आरोपी गिरफ्तार

झापन नदी के पास झाडिय़ों में छिपाकर रखा था चीतल का शव, वन विभाग ने गुरुवार को किया था बरामद

रायपुरApr 04, 2020 / 05:27 pm

dharmendra ghidode

चीतल का शिकार करने के दो आरोपी गिरफ्तार

चीतल का शिकार करने के दो आरोपी गिरफ्तार

मैनपुर. तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 9 किलोमीटर दूर झापन नदी के किनारे खेत के बाड़ी के आसपास पानी की तलाश में घूम रहे वन्य प्राणी चीतल को दो ग्रामीणों ने घेरकर तीर से वारकर उसे घायल किया और फिर डंडे से मार मारकर उसे मौत की घाट उतार दिया। चीतल के मर जाने के बाद उसे झापन नदी के किनारे बेसरम के झाडिय़ों में छिपाकर रखा था। लेकिन मामले की जानकारी मुखबीर के माध्यम से वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को लगने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बेसरम के झाडिय़ों में छिपाकर रखे मृत चीतल को बरामद किया।
शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्डम कर उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में मृत चीतलों का दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर वनमण्डाधिकारी मयंक अग्रवाल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर, एसडीओ मनोज चन्द्राकर, वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सोरी व वन अमला उपस्थित थे। वन विभाग ने चीतल का शिकार करने वाले दो आरोपियों कोमल निषाद (40) पिता गंगाराम निषाद निवासी जंगल धवलपुर और इंद्रलाल (28) पिता शिवकुमार जाति गांडा ग्राम जाड़ापदर को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है। आने वाले दिनों में और भी खुलासा होने की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो