scriptकोलकाता से रायपुर में खपाने लाए थे सवा करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार | Two arrested for 2 million Gold smuggling from Kolkata to Raipur | Patrika News

कोलकाता से रायपुर में खपाने लाए थे सवा करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार

locationरायपुरPublished: Sep 15, 2020 08:41:17 pm

Submitted by:

CG Desk

– पुलिस ने कार की तलाशी, ढाई किलों सोना जब्त।

कोलकाता से रायपुर में खपाने लाए थे सवा करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार

कोलकाता से रायपुर में खपाने लाए थे सवा करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार

रायपुर। कोरोना काल में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। आज राजधानी के तेलीबांधा पुलिस टीम के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए ढाई किलों का सोना जब्त किया है। बताया जा रहा जब्त किये सोने की कीमत लगभग सवा करोड़ के आसपास है। मुखबीर की सूचना पर ये कार्रवाई तेलीबांधा टीआई रमाकांत के नेतृत्व में की गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना तेलीबाधां थाना क्षेत्र की है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार (नंबर CG 04 LH 3978) में सोना लाया जा रहा है। सूचना के बाद तेलीबांधा टीआई रमाकांत के नेतृत्व में वीआईपी चौक के पास कार को रोका गया। कार की जब तलाशी ली गयी तो ढाई किलों सोना पुलिस ने जब्त किया गया। साथ ही कार सवार अशोक बेरा और उसके ड्रायवर को पकड़ा गया है।
कोलकाता से रायपुर में खपाने लाए थे सवा करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार
पकड़ाने के बाद आरोपी खुद को सोने के व्यवसायी बता रहे थे। जब बाद में कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि, जब्त सोने को कोलकाता से लाये थे और रायपुर में जेवर बनाकर बेचने वाले थे। आरोपियों के खिलाफ थाने में अपराध दर्ज कर इसकी सूचना आईटी विभाग को दे दी गयी है। फिलहाल सोने के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो