इस दो दिवसीय स्वच्छता अभियान के दौरान स्थानीय लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ इको और सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।36 मोंटाने के संस्थापक खेमलाल साहू ने बताया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम और भी किए जाएगे। सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज़म ने भी मुहिम को सराहा एवं स्टेट एव सेंट्रल गवर्नमेंट को पर्यावरण स्थलों की देख रेख एव उत्थान के लिए ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रवि साहू , प्रकाश देबनात , सशंक मसीह , आर्यन साहू , रवि यादव , नरेंद्र ध्रुवे , समर्पित , आकाश अवस्थी , काशिफ , महेंद्र एव अन्य सदस्यों का योगदान रहा ।
इस दो दिवसीय स्वच्छता अभियान के दौरान स्थानीय लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही साथ इको और सस्टेनेबल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।36 मोंटाने के संस्थापक खेमलाल साहू ने बताया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम और भी किए जाएगे। सेंट्रल मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज़म ने भी मुहिम को सराहा एवं स्टेट एव सेंट्रल गवर्नमेंट को पर्यावरण स्थलों की देख रेख एव उत्थान के लिए ज्ञापन भी सौंपा जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रवि साहू , प्रकाश देबनात , सशंक मसीह , आर्यन साहू , रवि यादव , नरेंद्र ध्रुवे , समर्पित , आकाश अवस्थी , काशिफ , महेंद्र एव अन्य सदस्यों का योगदान रहा ।