scriptस्वतंत्रता दिवस के दिन नक्सलियों की नापाक करतूत, बम धमाके में ITBP के दो जवान घायल | Two ITBP jawan injured in pressure bomb explosion on Independence day | Patrika News

स्वतंत्रता दिवस के दिन नक्सलियों की नापाक करतूत, बम धमाके में ITBP के दो जवान घायल

locationरायपुरPublished: Aug 15, 2018 03:41:11 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

15 अगस्त को जब पूरा देश जब आजादी का जश्न मना रहा था। इसी बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अपने नापाक करतूतों को अंजाम दिया।

naxal attack

ध्यान भटकाकर बड़े हमले की फिराक में हैं नक्सली, सुरक्षा बल हुए अलर्ट

रायपुर. 15 अगस्त को जब पूरा देश जब आजादी का जश्न मना रहा था। इसी बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अपने नापाक करतूतों को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से आईटीबी के दो जवान घायल हो गए। दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। राजनांदगांव एसपी कमललोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: माओवादी पहली बार मात खा गए अपने सीक्यूबी और एसएटी प्लान में, जानिए कैसे देते है इस प्लान को अंजाम

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर सुबह भोजटोला कैम्प से जिला बल और आईटीबीपी की टीम गश्त पर निकली थी। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम सर्चिंग के गाद जब वापस लौट रही थी। इसी दौरान राजनांदगांव के मोहला थाना के हिडकोटोला और मिसपी के जंगलों में नक्सलियों ने प्रेशर बम लगा रखा था।
ये भी पढ़ें: सड़क निर्माण में लगी पांच वाहनों को किया आग के हवाले, फिर ये सामान ले भागे नक्सली

सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सलियों के इस खतरनाक मंसूबों से बिल्कुल भी अंजान थी। लौटते वक्त संयुक्त टीम जैसे ही हिडकोटोला और मिसपी के जंगलों में पहुंची, वहां दो जवान प्रेशर बम की चपेट में आ गए। प्रेशर बम के जोरदार धमाके में दोनों जवान घायल हो गए। घायल दोनों जवान विप्लव भौमिकी और शिवालय पंकज आईटीबीपी के हैं।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने फिर की ग्रामीण की हत्या, कारण जान आप भी रह जाएंगे दंग

घायल जवानों को मोहला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। राजनांदगांव एसपी कमललोचन कश्यप ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि इलाके में सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। एसपी ने कहा कि घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। बतादें कि नक्सलियों ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व के विरोध में मंगलवार को मदनवाडा़ के स्कूल में पर्चे फेंके थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो