देवरानी-जेठानी में छिड़ी जंग, जब दोनों का बॉयफ्रेंड निकला एक ही युवक, बेडरूम में मिले इस हाल में फिर..
इसके बाद जब कमरे से निकला तो जेठानी ने युवक को देवरानी के गंदा काम करते हुए देख लिया।

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सामने आए डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने अवैध संबंध को लेकर डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देना बताया है। पुलिस के मुताबिक एक युवक से देवरानी और उसकी जेठानी को प्यार हो गया। वहीं, दोनों से गंदा काम करते हुए 5 वर्षीय मासूम ने देख लिया। पूरा मामला खुल न जाए इसके डर से आरोपियों ने महिला और उसकी मासूम बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की रात आरोपी युवक मृतिका के घर गया था। जहां उसके साथ कमरे में युवक ने अपनी हवस की प्यास को शांत किया। इसके बाद जब कमरे से निकला तो जेठानी ने युवक को देवरानी के गंदा काम करते हुए देख लिया।
इसके बाद उसने भी युवक को रात में अपने कमरे में बुलाया। जब युवक जेठानी के कमरे में गया तो देवरानी ने उसे देख लिया। इसके बाद उसका पारा चढ़ गया और उसका अपनी जेठानी के साथ मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी युवक और जेठानी ने मिलकर देवरानी की टांगी से मार कर हत्या कर दी। वहीं पकड़े जाने के डर से मौके पर मौजूद उसके पांच वर्षीय बेटे को भी गला दबा कर मार दी।

जानिए पूरा मामला
दरअसल, 16 जुलाई की सुबह खरसिया के ग्राम चोढ़ा निवासी वीर सिंह अपने पिता का इलाज कराने के लिए अपने भाई धनसिंह के साथ खरसिया अस्पताल गया था। जहां उन्होंने अपने पिता को अस्पताल में भर्ती किया। ऐसे में उन्हें एक रात अस्पताल में ही रुकना पड़ा। उस रात घर में वीर सिंह की पत्नी व बच्चा तथा धनसिंह की पत्नी और बच्चे थे। पुलिस ने बताया कि वीर सिंह और धनसिंह का आंगन एक ही है, लेकिन कमरा अलग-अलग है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली दोनों की लाश
वहीं 17 जुलाई की दोपहर जब वीर सिंह अपने पिता का इलाज कर घर लौटा तो देखा कि उसका कमरे में ताला बंद है। इसके बाद ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी जगरमति 30 वर्ष व उसका बेटा जीतू राठिया 05 वर्ष की लाश पड़ी थी। वहीं पूरा कमरा खून से सना था। इसके बाद उसने शोर मचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई किया गया। इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
मां-बेटे की हत्या होने के बाद जब पुलिस ने मृतिका की जेठानी लक्ष्मी राठिया से पूछताछ की तो उसने कहा कि रात में उसे ऐसी कोई आहट सुनाई दी, जिससे उसकी नींद खुल सके। ऐसे में पुलिस को लक्ष्मी राठिया का बयान थोड़ा अटपटा लगा और उस पर शंका हुई। वहीं मौके पर मृतिका के अलावा एक अन्य महिला की भी चूड़ी टूट कर पड़ी थी। ऐसे में पुलिस ने लक्ष्मी राठिया से सख्ती से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कुबल लिया। वहीं इस मामले में गांव के एक युवक संदीप राठिया को भी शामिल होना बताया। इसके बाद पुलिस ने संदीप को भी पकड़ लिया। फिर दोनों का बयान लिया गया।
उस रात यह हुआ था...
पुलिस को संदीप ने बताया कि जगनमति और उसकी जेठानी लक्ष्मी राठिया के घर महुआ शराब बनाया और बेचा जाता है। संदीप अक्सर शराब पीने जाया करता था। इस बीच संदीप की दोनों महिलाओं व घर के पुरुषों के साथ जान-पहचान हो गई। धीरे-धीरे अवैध संबंध स्थापित होने लगा। वह एक ही घर की दोनों ही महिलाओं के साथ छुप-छुप कर मिलने लगा और अवैध संबंध बनाने लगा। 16 जुलाई की रात भी दोनों पुरुषों के घर में नहीं होने पर वह जगनमति के घर गया।

इसके बाद उसके साथ संबंध बनाया। जब वह जगनमति के कमरे से निकल रहा था तो उसे उसकी जेठानी लक्ष्मी राठिया ने देख लिया और संदीप को रात्रि 02 बजे अपने कमरे में आने को कहा। इसके बाद संदीप जब लक्ष्मी के घर पहुंचकर उसका दरवाजा खटखटाया और उसके कमरे में गया तो जगनमति ने देख लिया।
चूंकि जगनमति को संदीप और लक्ष्मी के संबंधों के बीच में जानकारी नहीं थी। ऐसे में वह भड़क गई और शोर मचा कर आसपास के लोगों को बुलाने की बात कहने लगी। दोनों के काफी समझाइश के बाद भी वह नहीं मानी और उसे अपनी जान गवांनी पड़ी।
पहले देवरानी को पीटा, फिर कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि संदीप और लक्ष्मी राठिया के हजार कोशिशों के बाद भी जब जगनमति मानने को तैयार नहीं हुई तो लक्ष्मी और उसका भिड़ंत हो गया। दोनों की एक-दूसरे का बाल पकड़ कर एक दूसरे को मारने और चिल्लाने लगे। तभी संदीप को डर लगा कि कोई आ जाएगा, ऐसे में उसने घर कोने में पड़े कुल्हाड़ी को उठाकर जगनमति के सिर पर पीछे साइड वार कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए वह दरवाजे की तरफ भागी तो उसकी जेठानी और संदीप उसे घसीटकर फिर से कमरे में लाए और लक्ष्मी राठिया ने संदीप से टांगी छीनकर जगनमति के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
कहीं सबूत न बन जाए इसलिए बच्चे को मारा
अपने कमरे में मारपीट और शोर शराबा सुनकर पांच वर्षीय मासूम जीतू राठिया की नींद खुल गई। इसके बाद अपनी मां को पिटता देख वह रोने लगा। आरोपियों ने जब उसकी मां को जान से मार दिया तो उन्हें लगा कि कहीं उसका बेटा सबूत न बन जाए और हमारा नाम बता दे।
ऐसे में एक ने जीतू का पैर पकड़ा तो दूसरे ने उसका गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना के दोनों के शव को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया और चाबी को फेंक कर अपने-अपने घर चले गए। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज