पुलिस के मुताबिक गोलबाजार के होटल मेजबान में दो युवक खाना खाने जा रहे थे। उनके पास बड़ी मात्रा में गांजा होने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद एसीसीयू की टीम ने होटल में छापा मारा और उत्तरप्रदेश के पवन सूर्यवंशी और पूरन सोनी को गिरफ्तार किया। उनके पास अलग-अलग बैग में रखे 47 किलो गांजा बरामद हुआ है। दोनों गांजा को जगदलपुर से लाए थे और यूपी ले जा रहे थे। जब्त गांजे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है।
बड़ा सवाल: पुलिस के मुताबिक तस्करों ने 47 किलो गांजा जगदलपुर से लिया था। इसके बाद उसे लेकर रायबरेली उत्तरप्रदेश जाने वाले थे। आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में गांजा लेकर रायपुर कैसे पहुंच गए और इसके बाद शहर के बीच में स्थित गोलबाजार जैसे भीड़भीड़ वाले इलाके के होटल में कैसे पहुंच गए? इस दौरान कई थाने, सीसीटीवी कैमरे और पुलिस के मुखबिर भी मौजूद रहते हैं। उन्हें कैसे भनक नहीं लगी।
अन्य खबर भी पढ़ें... कोर्ट में फर्जी पट्टा देकर आरोपी को छुड़ाया, जमानतदार के खिलाफ केस दर्ज रायपुर. कोर्ट में फर्जी पट्टा पेश करके आरोपी का जमानत लेने का मामला सामने आया है। पट्टे की जांच के बाद कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने जमानदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में शेख सलीम की जमानत के लिए ईश्वरदास जमानतदार के रूप में खड़ा हुआ था और जमानत के लिए उसने अपने जमीन का पट्टा लगाया था। पट्टे की जांच में खुलासा हुआ कि उसमें कूटरचना की गई है। इसके बाद कोर्ट ने ईश्वर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया।