नकल करते दो छात्र पकड़ाए, शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश
बलौदा बाजार. स्थानीय पण्डित चक्रपाणि हायर सेकेण्डरी स्कूल में मोबाइल से नकल करते हुए दो छात्र पकड़े गए। मामले में छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बना दिया गया है एवं मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

बलौदा बाजार. स्थानीय पण्डित चक्रपाणि हायर सेकेण्डरी स्कूल में मोबाइल से नकल करते हुए दो छात्र पकड़े गए। मामले में छात्रों के खिलाफ नकल प्रकरण बना दिया गया है एवं मोबाइल जब्त कर लिया गया है। वहीं शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा बारहवीं का अंग्रेजी का पेपर बुधवार था। डिप्टी कलेक्टर एवं उडऩ दस्ता प्रभारी मिथलेश डोण्डे के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम ने आकस्मिक निरीक्षण पहुंची।
इसी दौरान परीक्षा केन्द्र के कमरा नम्बर 13 एवं गैलरी में एक छात्र के पास प्रतिबंधित सामग्री के रूप में मोबाइल जब्त किया गया। उसके विरूद्ध नकल प्रकरण तैयार कर मोबाइल माध्यमिक शिक्षा मण्डल भेज दिया गया है।
मोबाइल से नकल, शिक्षक लापरवाह
बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी मोबाइल लेकर परीक्षा केन्द्र अंदर कैसे पहुंच गया यह गंभीर चूक है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान बच्चों की ठीक से जांच नहीं करके लापरवाही बरती है। पर्यवीक्षक के तौर पर यमुना वर्मा प्राथमिक शिक्षक परसाभदेर, जगदीश प्रसाद वर्मा सहायक शिक्षक कसियारा एवं रामनाथ साहू सहायक शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को उन तीनों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षक यमुना वर्मा एवं जगदीश प्रसाद वर्मा की एक-एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी गई है। नगरीय निकाय के सहायक शिक्षक रामनाथ साहू की वेतन वृद्धि रोकने के लिए सीएमओ का पत्र भेज दिया गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज