रायपुर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए उदय स्कीम योजना, इस तरह मिलेगा आपको बड़ा लाभ

इसके अलावा मोबाइल की तर्ज पर पोस्टपेड व प्रीपेड सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे।

रायपुरJan 07, 2019 / 03:47 pm

चंदू निर्मलकर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए उदय स्कीम योजना, इस तरह मिलेगा आपको बड़ा लाभ

रायपुर. विद्युत कंपनी प्रदेशभर में जल्द ही एक सिस्टम लागू करने वाली है। इसमें बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विभाग ऑफिस से बैठकर ही काट सकेंगे। ग्रीड इंप्लिमेंटेशन के माध्यम से घर में प्रत्येक बिजली उपरकरण के बिजली खपत की जानकारी उपभोक्ताओं को होगी। इसके अलावा मोबाइल की तर्ज पर पोस्टपेड व प्रीपेड सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे।
उदय स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ के 53 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर सुविधा से जोडऩे की कवायद शुरू हो गई है। बिजली कंपनी के इडी जेआर नेताम ने बताया कि इसके लिए बिजली विभाग ने ऊर्जा मंत्रालय दिल्ली को प्रस्ताव भेज दिया है। इस योजना के लागू होने से स्मार्ट ग्रीड इंप्लिमेंटेशन के माध्यम से उपभोक्ता बिजली उपयोग होने के प्रतिदिन का रेकॉर्ड सीधे देख पाएंगे। इसके साथ ही कौन से उपकरण में कितना यूनिट बिजली खपत हो रही है। इसकी भी जानकारी सीधे उपभोक्ताओं को होगी।
 

ऐसे काम करेगा सिस्टम
बिजली विभाग के अधिकारी अब्राहम वर्गीस ने बताया कि स्मार्ट मीटर में मॉड्यूल लगे होने से बिजली विभाग को उपभोक्ताओं के प्रतिदिन बिजली खपत की जानकारी सिग्नल के माध्यम से होगी। इसमें यदि उपभोक्ता समय पर बिल का भुगतान नहीं करता है तो सिस्टम सिग्नल देगा। इसके बाद विभाग उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन सीधे तौर पर कार्यालय से ही काट सकेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 15 एचपी के उपर जितने भी उपभोक्ता है। उनको इस सिस्टम से जोड़ा गया है।

पारदर्शिता के साथ ही मैनपॉवर और समय की बचत
इडी नेताम ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रक्रिया के तहत बिलिंग होती है। साथ ही बिलिंग करने और बकाया वसूलने में भारी मात्रा में मैनपॉवर और समय लगता है। साथ ही कहीं कहीं त्रुटिपूर्ण बिलिंग होने की शिकायत भी मिलती रही है। वर्तमान में प्रदेशभर में 4 हजार करोड़ से अधिक बिल बकाया है। इस योजना के आने के बाद बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी।

प्रस्ताव बनाकर भेजा है, जल्द लागू होगा
उदय स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम लागू किया जाना है। इसके लिए भारत सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। यह अब तक का सबसे एडवांस बिलिंग सिस्टम होगा। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी। शुरुआती तौर पर इसे चुनिंदा शहरों में लागू करेंगे। फिर पूरे प्रदेशभर में इसे लागू किया जाएगा।
जे.आर. नेताम, इडी, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी

Home / Raipur / बिजली उपभोक्ताओं के लिए उदय स्कीम योजना, इस तरह मिलेगा आपको बड़ा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.